तीर्थयात्रियों को लेकर रामेश्वरम रवाना हुई तीर्थदर्शन ट्रेन
सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से बुजुर्गों को देश के किसी एक प्रमुख तीर्थ स्थल का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाता है। इस अनूठी योजना से कई बुजुर्गों के तीर्थयात्रा के सपने पूरे हो रहे हैं। रीवा से 200 बुजुर्गों को लेकर तीर्थदर्शन ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। रामेश्वरम में तीर्थयात्रियों को दर्शन कराकर ट्रेन 13 सितम्बर को वापस रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा तथा एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी ने तीर्थयात्रियों का पुष्पहार से स्वागत कर तीर्थयात्रा पर रवाना किया। रेलवे स्टेशन में यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें प्राथमिक उपचार की दवाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के परिजन उपस्थित रहे। तीर्थदर्शन ट्रेन को रीवा से एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गंगोत्री का चढ़ाएंगे जल
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की ट्रेन 200 बुजुर्गों को लेकर रीवा से रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। तीर्थयात्रा में शामिल सिरमौर के बुजुर्ग 85 वर्षीय बृजेन्द्र प्रसाद शुक्ला तीर्थयात्रा का लाभ लेकर फूले नहीं समा रहे थे। अपना उद्गार व्यक्त करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि मैंने हाल ही में बद्रीनारायण और केदारनाथ धाम की यात्रा की थी। मैं गंगोत्री से रामेश्वरम में शिवजी को चढ़ाने के लिए गंगाजल लेकर आया था। सोचा था कि कभी न कभी रामेश्वरम जाकर शिवजी को जल चढ़ाने का अवसर मिलेगा। लेकिन भगवान शंकर की प्रेरणा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीर्थदर्शन योजना ने मुझे जल्दी रामेश्वरम जाने का अवसर दिया। मैं तीर्थयात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। श्री शुक्ला ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। सभी को समय पर यात्रा का टिकट, नाश्ता, दवाएं आदि मिल गए हैं। अधिकारी और कर्मचारी बड़े आदर और सम्मान के साथ तीर्थयात्रियों की सेवा कर रहे हैं। इस यात्रा तीर्थदर्शन यात्रा में बारात से भी बढ़कर हम लोगों को स्वागत मिला है। इस सम्मान और सुंदर व्यवस्था के लिए भी मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।