चोरों का आतंक: तीन दुकानों का तोड़ा ताला, सब कुछ साफ कर दिए
चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोरियों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी एक साथ तीन दुकानों का ताला चटका कर बदमाशों ने पूरा माल ही साफ कर दिया। लाखों रुपए की चोरी कर चंपत हो गए। पुलिस के हाथ फिलहाल खाली है। घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है।
रीवा। बताया गया है कि सराफा व्यवसाई की दुकान में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त शिव अवतार सोनी पुत्र इन्द्रपति प्रसाद सोनी 56 साल निवासी मनकहरी की गढ़ दुकान हैं। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की है। इसी प्रकार सुनील सोनी पुत्र इंद्रलाल सोनी के दुकान का शटर फैला कर अलमारी में रखा हुआ चांदी की अंगूठी 80 ग्राम, चांदी के टुकड़े, पुलिया 20 नग समेत 25 हजार रुपये का सामान पार कर दिये हैं। वहीं भैया लाल सोनी पुत्र शंकर लाल सोनी की दुकान से भी बदमाशों ने सोने-चांदी का जेवरात पार किया है। सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो दुकान संचालकों को जानकारी दी। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनकी तलाश की जा रही है।
-----------------
खेत तक उठा ले गए आलमारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल समेत आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एक खेत में दुकान से चोरी गई ऑलमारी पड़ी मिली। लेकिन उसमें रखे जेवरात गायब थे। ऐसे में माना जा रहा है कि बदमाश ऑलमारी को उठा कर खेत तक ले गये, वहीं उसका लॉक तोड़ कर चोरी किये और भाग गये। फिलहाल पुलिस ने ऑलमारी को जब्त कर लिया है।
------------
ठंड के साथ बढ़ी चोरी की घटनाएं
जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। फिर चाहे हाईवे सड़क पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी होने का मामला को या फिर किसानों के घरों में सेंधमारी कर जमापूंजी पार करना। बहरहाल क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पा रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों के मन में पुलिस की लचर व्यवस्था के प्रति आक्रोश पनप रहा है।