सीएम ने लाडली बहनों के खातें में भेजी दूसरी किश्त और साथ ही दे दी एक और सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में रोड शो के बाद 1.25 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खाते में योजना की दूसरी किश्त सिंगल क्लिक में भेजी। साथ ही मंच से सीएम ने प्रदेश की लाडली बहनों के लिए और नई घोषणाएं कर दी। उन्होंने कहा कि अब 21 और 22 साल की लाड़लियों को भी योजना में शामिल किया जाएगा।

सीएम ने लाडली बहनों के खातें में भेजी दूसरी किश्त और साथ ही दे दी एक और सौगात
ladli bahna yojana sammelan indore

इंदौर।
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त 1209.62 करोड़ की राशि का अंतरण किया। उन्होंने मंच से कहा कि आपने अपने भाई पर स्नेह, आत्मीयता और प्रेम की जो वर्षा की है। मैं दोनों हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर आपको प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों मेरा यही संकल्प है कि जब तक मेरे शरीर में जान रहेगी, तब तक आपकी सेवा करता रहूंगा। मेरी बहनों, यहां नहीं रूकना है। मेरा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए महीना हो। उन्होंने प्रदेश ेक सभी बच्चों को जो 12 वीं में 70 फीसदी से अधिक अंक लाए हैं। उन्हें लैपटॉप देने की बात कही। कक्षा 12वीं में 70 फीसदी से अधिक नंबर लाने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे। इंदौर में मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन के पूर्व आयोजित रोड शो किया गया। भारी भीड़ एकत्र थी। सम्मेलन में सीएम ने कहा कि अब 21 साल की लाडली बहनों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। 21 और 22 साल की उन सभी लाडली बहनों को योजना का लाभ दिया जाएगा, जो विवाहित हैं। उनके फार्म भी 25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे। सीएम ने यह भी कहा कि बेटियों की रक्षा करूंगा, बेटों से भी भेदभाव नहीं करूंगा। वो भी मेरे भांजे हैं। हायर सेकेण्डरी में टॉप करने वाले बेटे बेटियों को मामा स्कूटी दिलाएगा। 15 अगस्त तक 1 लाख भर्तियां किए जाने की भी बात इंदौर में सीएम ने कही।