मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 31 वें मेडिकल कॉलेज का किया भूमिपूजन
शुक्रवार को सीएम सीधी पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री सीधी में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित स्थल ग्राम नौढिय़ा में भूमि-पूजन किया। इस भूमिपूजन के बाद अब मप्र में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 24 करोड़ 8 लाख 84 हजार रुपए लागत के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल रामपुर नैकिन का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया। सीधी पहुँचने पर हेलीपैड में लाड़ली बहना सेवा की बहनों ने कलश तथा पुष्प-वर्षा से लाड़ले मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
24 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरीय सिविल अस्तपाल का भी शिलान्यास किया गया
सीधी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन सीधी जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात का दिन है। शुक्रवार को सीधी को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है। इससे सीधी जिले के साथ-साथ आसपास के पूरे क्षेत्र को उपचार की उच्च-स्तरीय सुविधा मिलेगी। आज बहुत पुरानी मांग पूरी होने से सही मायनों में सीधी के साथ न्याय हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। वर्ष 2003 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे। सीधी जिले में इस कॉलेज की स्थापना से प्रदेश के छात्रों के लिए हर वर्ष अतिरिक्त 100 एमबीबीएस सीटें प्राप्त हो सकेंगी।
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के वाहनों को किया रवाना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिले के हितग्राहियों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से सही समय में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य तथा युवा हितग्राहियों को स्व-रोजगार प्रदाय करने के लिए मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना संचालित की जा रही है। योजना से जिले के 18 युवा लाभान्वित हुए हैं।
हितग्राहियों को किया लाभान्वित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मंच से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही शारदा सिंह एवं मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही सुभी केशरी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से मनोज पटेल को 8 लाख रूपये, बैंक लिंकेज समूह के राम स्व-सहायता समूह जमोड़ीकला एवं अनुष्का स्व-सहायता समूह चोरगढ़ी को 6-6 लाख रूपये एवं बैंक लिंकेज, व्यक्तिगत उद्यम के लिए श्यामकली साकेत को 06 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में मुन्ना कोल एवं रामरतन साकेत को पट्टा वितरण किया गया। रमाशंकर साकेत एवं उपेन्द्र कुमार दुबे को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गये।