कॉलेज की व्यवस्थाएं देख गदगद हुई नैक टीम, गार्डन में पौधे भी लगाए और कुछ सजेशन देकर भी गई टीम

शनिवार को भी नैक टीम ने पीएम श्री एक्सीलेंस शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय का निरीक्षण किया। टीम ने जियोलॉजी विभाग और संग्राहालय देख कर गदगद नजर आए। कॉलेज कक्ष से लेकर अन्य सुविधाओं, व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके बाद बॉटेनिकल गार्डन में पहुंच कर पौधे लगाए। निरीक्षण की ग्रेडिंग रिपोर्ट तैयार कर आनलाइन बैगलुरू भेज दी है। वहीं एक रिपोर्ट प्राचार्य को सौंप कर निरीक्षण खत्म कर दिया। टीम रविवार की सुबह लौट जाएगी।

कॉलेज की व्यवस्थाएं देख गदगद हुई नैक टीम, गार्डन में पौधे भी लगाए और कुछ सजेशन देकर भी गई टीम
File photo

जियोलॉजिकल विभाग और संग्राहालय ने टीम का मोहा मन, बोले ऐसा म्यूजियम नहीं देखा
दूसरे दिन एनसीसी, एनएसएस, भारतीय ज्ञान परंपरा, मिलिट्री साइंस का किया निरीक्षण
रीवा। आपको बता दें कि  मॉडल साइंस महाविद्यालय ने विगत मई 2024 को नैक बोर्ड के समक्ष एसएसआर रिपोर्ट भेज दी थी। इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद अब नैक बोर्ड द्वारा अपनी टीम भेजकर महाविद्यालय का मूल्यांकन कराया गया। इस टीम में चेयरमैन प्रो धाकरे के अलावा समन्वयक प्रो. जी. अर्चनुन एवं सदस्य प्रो. शैलजा कुमारी जवाराजे गोवडा शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने पहले दिन कॉलेज पहुंच कर कई विभागों का निरीक्षण किया था। शेष विभागों का निरीक्षण शेष रह गया था। इसका निरीक्षण शनिवार को किया गया। निरीक्षण की शुरुआत टीम ने शनिवार की सुबह प्राचार्य प्रो रविन्द्र तिवारी के विभाग से ही की। उन्होंने जियोलॉजी विभाग पहुंच कर निरीक्षण किया। स्टाफ और छात्रों से मुलाकात की। इसके बाद जियोलॉजी विभाग का म्यूजियम देखा। म्यूजियम देखकर टीम काफी गदगद नजर आई। उन्होंने खुले दिल से संग्रहालय की तारीफ की। टीम ने कहा कि ऐसा संग्रहालय बहुत ही कम जगहों पर देखने को मिलता है। इसके बाद टीम के सदस्यों ने एनसीसी का निरीक्षण किया। एनएसए देखा। भारतीय ज्ञान परंपरा भी टीम पहुंची। इसके अलावा मिलिट्री साइंस विभाग का भी निरीक्षण किया। सभी विभागों का निरीक्षण करने क बाद बॉटेनिकल गार्डन पहुंचे। बाटेनिकल गार्डन पहुंच कर उन्होंने पौधे भी लगाए। टीम के सदस्यों ने तीन पौधे लगाए। इसके बाद कॉलेज प्राचार्य व अन्य ने दो पौधे गार्डन में लगाए। इसके बाद टीम प्राचार्य कक्ष पहुंची। प्राचार्य कक्ष का भी अवलोकन किया। एकाउंटे सेक्शन पहुंचे। एकाउंट सेक्शन में कार्यों का भी मुआयना किया। किस तरह से प्राचार्य कक्ष और एकाउंट सेक्शन काम करता है। उसका भी बारीकी से निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने जनभागीदारी सदस्यों के कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने जनभागीदारी टीम कैसे काम करती है, इसकी भी जानकारी ली। इसके बाद टीम ने निरीक्षण पूरा कर रिपोर्ट तैयार किया। निरीक्षण के दौरान टीम काफी खुश दिखी। उन्हें कहीं भी शिकायत नहीं मिली। कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में भी कोई खामियां नजर नहीं आई। छात्राओं को लेकर टीम काफी गंभीर थी लेकिन किसी तरह की अव्यवस्था नहंी मिलने पर टीम ने संतुष्टि जताई। जांच करने के बाद निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर प्राचार्य को सौंपी। वहीं ग्रेडिंग रिपोर्ट नैक को आनलाइन भेज दी। टीम निरीक्षण कर होटल लौट गई। रविवार को टीम के सदस्य रीवा से रवाना हो जाएंगे।
प्राचार्य को कुछ सुझाव देकर गई टीम
टीम ने निरीक्षण के बाद प्राचार्य से उनके कक्ष में कॉलेज में सुविधाओं और व्यवस्थाओं को और बढ़ाने को लेकर चर्चा की। टीम के सदस्यों ने कुछ सजेशन भी दिए। उन्होंने कॉलेज परिसर में गल्र्स और ब्वायज हास्टल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात भी कही। कॉलेज में कैंटीन की जगह को और बढ़ाने के लिए भी कहा। इसके अलावा भी और कई सजेशन दिए। जिस पर अमल करने की बात प्राचार्य प्रो रविन्द्र तिवारी ने कही।
शनिवार तक सामने आ जाएगा रिजल्ट
नैक मूल्यांकन को लेकर पीएम श्री एक्सीलेंस आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रविन्द्र कुमार तिवारी पहले से तैयारियों में जुटे हुए थे। उनका साथ कॉलेज के स्टाफ ने दिया। सभी जीजान से व्यवस्थाएं बनाने में लगे थे। टीम के आने के पहले ही सभी विभाग और कॉलेज को चका चक कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान किसी तरह के निगेटिव प्वाइंट को नहीं छोड़ा था जिससे नैक ग्रेडिंग में नंबर कम मिले। इसका फायदा भी कॉलेज प्रबंधन को मिलना तय है। निरीक्षण रिपोर्ट टीम ने आनलाइन बैंगलुरू भेज दी है। हर शुक्रवार को नैक ग्रेडिंग रिपोर्ट पर कमेटी मंथन करती है। बैठक में ही कॉलेजों के ग्रेड तय होते हैं। शनिवार या सोमवार तक कॉलेज के ग्रेडिंग का परिणाम भी सामने आ जाएगा। कॉलेज प्रबंधन बेहतर ग्रेडिंग को लेकर आश्वस्त है।
------------------------------------------
कॉलेज का निरीक्षण पूरा हो गया है। टीम के सदस्य काफी खुश थे। जियोलॉजी, एनसीसी, एनएसएस, भारतीय ज्ञान परंपरा, मिलिट्री साइंस विभाग का टीम ने निरीक्षण किया। प्राचार्य कक्ष भी देखा। बॉटेनिकल गार्डन भी पौधे भी लगाए। टीम ने ग्रेडिंग रिपोर्ट भेज दी है। सोमवार तक रिजल्ट भी सामने आ जाएगा। बेहतर ग्रेड मिलने की उम्मीद है।
प्रो. रविन्द्र तिवारी, प्राचार्य
पीएम श्री एक्सीलेंस शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा