स्कार्पियों में भरी थी नशीली सिरप, आरटीओ ने रोका तो दो तस्कर भाग खड़े हुए, एक को धर दबोचा
नशे के सौदागर स्कार्पियों से नशीली सिरप की तस्करी कर रहे थे। स्कार्पियों में भर कर कफ सिरप लेकर रीवा आ रहे थे। हनुमना चेक पोस्ट में जांच के दौरान पकड़े गए। गाड़ी से करीब 700 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई है। दो तस्कर चकमा देकर भाग निकले। वाहन जब्त कर लिया गया है।
रीवा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश में विशेष वाहन चेकिंग की जा रही है। इसमें पुलिस व परिवहन विभाग को लगाया गया है। शुक्रवार को हनुमना चेकपोस्ट में परिवहन विभाग की टीम वाहन चेकिंग कर रही थ। इसी बीच सामने से स्कार्पियों क्रमांक एमपी 65 टी 0224 आते दिखी। टीम ने वाहन को रोका और तलाशी लिया, इस दौरान स्कार्पियों से चार पेटी नशीली सिरप बरामद हुई। इस दौरान मौके से सीधी निवासी प्रभात सिंह नाम के तस्कर को पकड़ा गया है, जबकि उसके दो साथी चकमा देकर भाग निकले। टीम ने आगे की कार्रवाई के लिये तस्कर समेत वाहन में लोड नशीली सिरप हनुमना थाना पुलिस के हवाले कर दिया। टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई में परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी रवि मिश्रा, थाना प्रभारी राम सिंह पटेल, उप निरीक्षक इंद्रेश पांडेय, परिवहन आरक्षक अनुज प्रताप सिंह, तारेश चौरसिया, धीरेंद्र पयासी, रविंद्र चतुवेर्दी आदि लोग शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश की ओर से लाई गई थी खेप
परिवहन विभाग की टीम ने बताया कि स्कार्पियों में लोड नशे की खेप को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से लाया गया था। टीम ने जैसे ही स्कार्पियों को रोका तभी उसमें सवार तीन व्यक्ति भागने लगे। टीम ने दौड़ा कर एक तस्कर को पकड़ लिया है। जबकि अन्य दो की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
2 लाख 82 हजार रुपये कैश जब्त
वहीं वाहन चेकिंग के दौरान ही एसएसटी टीम द्वारा काले रंग की इनोवा वाहन को भी रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से 2 लाख 82 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। वाहन चालक रुपयों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा उक्त राशि को जब्त कर जांच की जा रही है।
शाहपुर में जब्त हुई 25 शीशी सिरप
इधर मऊगंज जिले की शाहपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये 25 शीशी नशीली सिरप को जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को पकड़ा है, जिसकी पहचान रामसहोदर गुप्ता पुत्र मानिक चंद्र गुप्ता 60 वर्ष निवासी शिवपुर चौकी खटखरी के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवपुरा गांव में एक व्यक्ति अपने किराना की दुकान में नशीली सिरप की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद टीम ने दबिश दिया था। तलाशी के दौरान दुकान से नशीली सिरप बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।