हथियार का तस्कर ही निकला आरोपी, ट्रायल के दौरान लगी थी गोली, फरियादी बनकर पहुंचा था थाना

समान थाना अंतर्गत रविवार को लगी एक युवक के पैर में गोली में नया मोड़ आ गया है ।पुलिस की जांच में फरियादी आरोपी निकला। हथियार बेचने के दौरान ट्रायल के दौरान गोली चल गई थी । जो सीधे पैर में लगी थी। मामले को घुमाने के लिए आरोपी ने थाना पहुंचकर नई कहानी रची थी। दो युवकों पर गोली चलाने का आरोप लगाया था पुलिस ने जब जांच पूरी शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हथियार का तस्कर ही निकला आरोपी, ट्रायल के दौरान लगी थी गोली, फरियादी बनकर पहुंचा था थाना
पकड़े गए आरोपी

रीवा।ज्ञात हो कि सामान थाना अंतर्गत बीती रात बस स्टैंड में गोली चली थी। युवक प्रशांत द्विवेदी के पैर में गोली लगी थी। घटना के बाद राहुल मिश्रा और गौरव ओझा घायल को संजय गांधी अस्पताल लाए थे। पुलिस को घटना को लेकर मनगढ़ंत कहानी सुनाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ।बताए गए घटनास्थल का मौका मुहाना किया । आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी कंगाले।  लेकिन बताई गई कहानी के अनुसार पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा । जांच के बाद पुलिस को घायल युवकों पर ही शक हुआ। पुलिस ने घायल प्रशांत द्विवेदी एवं दोनों दोस्तों राहुल मिश्रा, गौरव ओझा से कड़ी से पूछताछ की । पूछताछ में मामले का सच सामने आ गया।

पिस्टल सुधारते समय चली गोली

पुलिस ने बताया कि घायल युवक प्रशांत द्विवेदी अपने दोस्तों को पिस्टल बेचता था। पिस्टल में खराबी के कारण दोस्त राहुल मिश्रा और गौरव ओझा ने उसको बुलाकर बोला की पिस्टल नहीं चल रही है खराब है। प्रशांत द्विवेदी ने पिस्टल को लग्जरी कार के अंदर बना रहा था । तभी पिस्टल से गोली चल गई। गोली सीधे युवक के पैर पर लगी। इस पूरे मामले से बचने के लिए आरोपियों ने नई कहानी बनाई पुलिस को बताया कि दो युवकों ने उन पर हमला किया और फरार हो गये। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। राहुल मिश्रा गौरव ओझा के पास से बरामद एक देशी पिस्टल चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अवैध पिस्टल के व्यापार के बारे में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।