महिला चिकित्सक की बहू को लूटने वाला आरोपी भेजा गया जेल

रीवा की एक महिला चिकित्सक की बहू को इंटरव्यू के बहाने बुलाकर लूट लिया गया था। सोने के आभूषण, गाड़ी आदि लूटकर आरोपी फरार हो गए थे। महिला ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर रीवा लाई। पकड़े गए युवक से पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद रिमांड खत्म होने पर उसे जेल भेज दिया है।

महिला चिकित्सक की बहू को लूटने वाला आरोपी भेजा गया जेल

दिल्ली से रीवा पुलिस पकड़ कर लाई थी, पूछताछ में कई और राज सामने आए
रीवा। बंधन बैंक में नौकरी के लिए इंटरव्यू के बहाने शहर के शांति विहार कॉलोनी कृष्णा टॉवर में महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।  पकड़े गए आरोपी राजा यादव निवासी निवासी मैनपुरी यूपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वे महिला को बंधक बनाकर उसके बैंक एकाउंट से पैसा ट्रांसफर करने वाले थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। गौरतलब है कि महिला चिकित्सक डॉ. शैलबाला श्रीवास्तव की बहू विंध्या श्रीवास्तव के साथ 12 फरवरी की सुबह 11 बजे करीब 8 की संख्या में रहे आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्हें बंधन बैंक में नौकरी देने के नाम पर बुलाया गया था। पुलिस मामले में फरार आधा दर्जन आरोपियों की तलाश कर रही है।