पंचायत और नगरीय निकाय उपचुनाव का बजा बिगुल, दावेदारोंं ने दाखिल किया नामांकन जानिए कहां होने हैं चुनाव
पंचायत और नगरीय निकाय उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई। रीवा में 25 पंचायतों के रिक्त पदों पर दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नगरीय निकाय में रिक्त पार्षदों के पदों के लिए भी नामांकन पत्र दाखिक किया गया। अब 11 सितंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह 9 बजे से 3 बजे तक कराया जाएगा।
पंचायत में 25 और नगरीय निकाय में 2 रिक्त पदों पर होगा घमासान, मैदान में उतरे दावेदार
नगरीय निकाय और पंचायत उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी, मतदान 11 को होगा
रीवा। जिले में पंचायतराज संस्थाओं में जनपद सदस्य पद के एक, सरपंच पद के एक तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंच के 23 रिक्त पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। आवश्यक होने पर इनके लिए 11 सितम्बर को निर्धारित मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसी तरह नगरीय निकाय में नगर निगम रीवा के वार्ड क्रमांक 5 तथा नगर परिषद सिरमौर के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद पदों के लिए भी 11 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
कहां कहां रिक्त पदों पर हो रहा है उपचुनाव
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि जनपद पंचायत जवा में जनपद सदस्य पद के लिए वार्ड क्रमांक 4 तथा जनपद पंचायत त्योंथर में ग्राम पंचायत अतरैला 11 में सरपंच पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंच पद के लिए जनपद पंचायत रीवा में ग्राम पंचायत भटलो में वार्ड क्रमांक एक, सुमेदा में वार्ड क्रमांक 2, दुआरी में वार्ड क्रमांक 3, जोकिहा में वार्ड क्रमांक 4 तथा कनौजा में वार्ड क्रमांक 5 में चुनाव होंगे। विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में टिकुरी वार्ड क्रमांक एक तथा विकासखण्ड गंगेव में ग्राम पंचायत पटना में वार्ड क्रमांक एक, सहेबा में वार्ड क्रमांक 2, पिपरवार में वार्ड क्रमांक 3, कठेरी में वार्ड क्रमांक 4, गोदरी में वार्ड क्रमांक 5, महमूदपुर में वार्ड क्रमांक 6 एवं ग्राम पंचायत कटहा में वार्ड क्रमांक 7 में चुनाव होंगे। जनपद पंचायत सिरमौर की ग्राम पंचायत दुबगंवा के वार्ड क्रमांक एक, छिरहटा वार्ड क्रमांक 2, शाहपुर वार्ड क्रमांक 3 तथा कटकी वार्ड क्रमांक 4 एवं जनपद पंचायत त्योंथर की ग्राम पंचायत कोटहा खुर्द वार्ड क्रमांक एक, जमुई कला वार्ड क्रमांक 2 एवं ग्राम पंचायत कुडऱी के वार्ड क्रमांक 3 में पंच पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। जनपद पंचायत जवा में ग्राम पंचायत बरहुला में वार्ड क्रमांक एक, बरौली ठकुरान में वार्ड क्रमांक 2, जतरी वार्ड क्रमांक 3 में पंच पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।
आदर्श आचार संहिता लागू
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि जिन क्षेत्रों में निर्वाचन प्रक्रिया जारी है उनमें चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू है। जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है उनमें उम्मीदवार, सभा और जुलूस के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद इनका आयोजन कराएं। ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग के लिए भी संबंधित एसडीएम अनुमति दे रहे हैं। जिन नगरीय निकायों के वार्डों तथा पंचायत राज संस्थाओं में उप चुनाव हो रहे हैं उनमें निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्र की सीमा में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के प्रावधानों के तहत सभी तरह के अस्त्र-शस्त्र एवं घातक हथियारों को लेकर चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इन क्षेत्रों के सभी शस्त्र लाइसेंस धारी अपने शस्त्र 31 अगस्त तक संबंधित थाने में जमा करा दें। सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। जिन क्षेत्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है उनमें एसडीएम तथा रिटर्निंग आफिसर सम्पत्ति विरूपण अधिनियम एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराएं।
------------------
चुनाव के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो कक्ष अधिग्रहीत
जिले में नगरीय निकायों तथा पंचायत राज संस्थाओं के उप चुनाव का कार्य जारी है। उप चुनाव में मतदान के लिए ईव्हीएम का उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने बताया कि ईव्हीएम की एफएलसी कराने तथा सुरक्षित भण्डारण के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रीवा के दो कक्ष अधिग्रहीत किए गए हैं। चुनाव कार्य के लिए कक्ष क्रमांक जी-11 तथा जी-12 का अधिग्रहण किया गया है।
-------------------------
ईव्हीएम की एफएलसी 31 अगस्त तथा एक सितम्बर को
नगरीय निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं में मतदान के लिए ईव्हीएम का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए तैयार की जा रही ईव्हीएम की एफएलसी 31 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रीवा के कमरा क्रमांक जी-12 में आरंभ होगी। एफएलसी एक सितम्बर को शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जवा तथा त्योंथर जनपद पंचायत से एफएलसी के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
अतरैला 11 ग्राम पंचायत के मतदान पर लगी कोर्ट की रोक
पंचायत उपचुनाव में अतरैला 11 ग्राम पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया पर हाईकेार्ट ने स्टे दे दिया है। अतरैला 11 में सरपंच पद के लिए महिला निर्वाचित हुई थी। निर्वाचित उम्मीदवार ने 10 वीं की मार्कशीट के आधार पर चुनाव लड़ा था। 10 वीं की मार्कशीट में उनकी जन्मतिथि कम दर्ज की गई थी। वहीं उनके बर्थसर्टिफिकेट में जन्मतिथि कुछ और ही दर्ज थी। चुनाव के दौरान अधिकारियों ने इन खामियों की तरफ ध्यान नहीं दिया। विपक्ष ने रिटर्निंग आफीसर से शिकायत भी की थी लेकिन शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका क्रमांक एमपी1588/2024 के तहत याचिका दायर की गई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आर्डर को रिजर्व कर लिया है। वहीं निर्वाचन प्रक्रिया पर स्टे दे दिया है।
कांग्रेस ने अमित और भाजपा ने राजीव को मैदान में उतरा
नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में भी उपचुनाव कराया जा रहा है। वार्ड पार्षद के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। कांग्रेस की तरफ से अमित द्विवेदी को उम्मीदवार के रूप में उतारा गया हैं। वहीं भाजपा की तरफ से राजीव शर्मा उम्मीदवार बनाए गए हैं। अमित द्विवेदी इसके पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन पार्षदी का चुनाव जीत नहीं पाए थे। इन पर कांग्रेस ने फिर से दांव खेला है। अमित वार्ड में विकास के मुद्दे पर मैदान में उतर रहे हैं। वहीं भाजपा ने राजीव शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। राजीव शर्मा आरएसएस से जुड़े हुए हैं। भाजयुमो के पदाधिकारी भी रहे। इसके अलावा वह पूर्व विधायक सेमिरया केपी त्रिपाठी के खास माने जाते हैं। जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के पक्ष में नहीं थे। अंतिम समय तक नाम होल्ड पर रखा गया। इसी उधेड़ बुन में भाजपा जिला अध्यक्ष लगे थे। वार्ड पार्षद रहे स्व संजय सिंह संजू के परिजनों ने भी राजीव शर्मा को समर्थन दिया। इसके बाद भी राजीव के नाम को फाइनल कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो जिला अध्यक्ष अरुण तिवारी मुन्नू को चुनाव मैदान में उतारने के पक्षधर रहे लेकिन उनकी नहीं चल पाई। हालांकि वार्ड क्रमांक 5 से अरुण तिवारी ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर रखा था। उन्होंने इस सोच के साथ नामांकन दाखिल किया था कि यदि भाजपा ने उन्हें मौका दिया तो वह मैदान में उतर जाएंगे।