100 साल पुराना था भवन और हो चुका था जर्जर, गिरा नहीं रहे थे भवन स्वामी, नगर निगम ने कर दिया जमींदोज

रीवा में शुक्रवार को नगर निगम और प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की। अमहिया में 100 साल पुराने जर्जर भवन को जमींदोज कर दिया गया। भवन स्वामी को नगर निगम ने कई मर्तबा नोटिस दिया। इसके बाद भी भवन खाली नहीं किया जा रहा था। गुरुवार की रात को भवन खाली कराया गया और सुबह जर्जर भवन को जमींदोज कर दिया गया।

100 साल पुराना था भवन और हो चुका था जर्जर, गिरा नहीं रहे थे भवन स्वामी, नगर निगम ने कर दिया जमींदोज

रीवा। सतना शहर में गिरे जर्जर भवन के बाद रीवा नगर निगम प्रशासन एक्टिव मोड पर है। शहर की जर्जर बिल्डिंगों को चिन्हित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इनके मालिकों द्वारा नहीं गिराए जाने पर निगम अब इन बिल्डिंगों को तोडऩे की कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को नगर निगम के जोन-2 अमले द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बड़े जर्जर भवन को गिराया गया। यह कार्रवाई वार्ड क्र.17 में बाबा होटल के पास रहीमुद्दीन अंसारी के भयप्रद/जर्जर भवन में की गई है। निगम अमले द्वारा 4 घंटे की मशक्कत के बाद 2400 वर्गफिट एरिया में बने इस भवन को गिराने की कार्यवाही की गई। जिला प्रशासन, निगम प्रशासन तथा पुलिस विभाग के सहयोग सेे इसे गिराए जाने की कार्रवाई की गई।


------------
किराएदार नहीं कर रहे थे खाली
अधिकारियों की मानें तो उक्त भवन को नगर निगम के सर्वेक्षण में इस अति जर्जर भवन को चिन्हित किया गया। इस भवन को भवन स्वामी द्वारा किराये पर दिया गया था जिसमें रमेश कुमार लाडवानी, महेश लाडवानी एवं गजेन्द्र सिंह निवास कर रहे थे। मकान की जर्जर अवस्था को देखते हुये कभी भी कोई भी जन/धन हानि होने की प्रबल संभावना बनी हुई थी। भवन कभी भी गिर सकता था। निगम की सूचना के बाद भी किराएदार भवन को खाली नहीं कर रहे थे। जिसके बाद प्रशासन व पुलिस की मदद से उक्त भवन को गिराने की कार्यवाही की गई।
-----------


रात में ही किराएदारों को हटाया
जानकारी के मुताबिक भवन को खाली न कर रहे किरायादारों को पुलिस प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व रात में ही हटवा दिया था। भवन खाली होने के बाद शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस तैनात कर दी गई व रोड को बंद कर दिया। जिसके बाद निगम अमले द्वारा करीब चार घंटे तक इस भवन को गिराने की कार्रवाई की गई। बता दें कि शहर के अन्य वार्डों में भी कई ऐसे जर्जर भवन हैं जिनको गिराया जाना है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
------------
यह रहे मौजूद
उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी/ कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, अमहिया थाना प्रभारी विजय सिंह परिहार, सहायक यंत्री अम्बरीश सिंह एवं अतिक्रमण प्रभारी सुखेन्द्र चतुर्वेदी के साथ अतिक्रमण अमला मौजूद रहा। कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
००००००००००