सोना चांदी के आभूषण साफ करने ले गया सर्राफा व्यापारी फिर रफूचक्कर हो गया, परिजन पहुंचे थाना

रीवा में एक और ठगी का मामला सामने आया है। रीवा के एक सराफा व्यापारी ने कर दिया भरोसे का कत्ल। सालों से जो विश्वास बना था वह एक झटके में ही तोड़ दिया। करीब 6 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। ग्राहक ने भरोसे के साथ व्यापारी को सोना चांदी के आभूषणों को साफ करने के लिए दिया था। उस भरोसे का व्यापारी ने फायदा उठाया और फरार हो गया। इसीक शिकायत पीडि़त ने विवि थाना में दर्ज कराई है।

6 लाख का सोना चांदी का आभूषण घर से ले गया था
सगरा का है सर्राफा व्यापारी, रीवा में खोल रखी थी दुकान
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त का नाम संध्या पति उत्तम पांण्डेय  निवासी बरा कोपरिहन टोला है। पीडि़त दम्पति ने विवि में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा है कि  श्रीकांत सोनी सूरज निवासी ग्राम बगदरा थाना सगरा का निवासी है। उसकी रीवा सराफा मार्केट में दुकान है। उसकी कारीगरी की दुकान है। घर से भी काम करता था। पिछले कई सालों से सोना चांदी का लेनदेन इसी के दुकान से कर रहे थे। पीडि़त को दुकानदार पर पूरा भरोसा हो गया था। इसी भरोसे पर उन्होंने घर का सारा आभूषण ही साफ करने के लिए श्रीकांत को दे दिया। मौके का फायदा उठाकर श्रीकांत आभूषण लेकर ही चंपत हो गया। जब कई दिन बाद भी वह आभूषण नहीं लौटाया। फोन लगाने का जवाब नहीं आया तो पूछपरख की गई। पीडि़त के घर भी गए। पता चला कि वह दो दिनों से घर भी नहीं आया है। पीडि़त के पति उत्तम पाण्डेय ने श्रीकांत को को रीवा से कार में भागते हुए देखा। उसका पीछा किया। फोर व्हीलर क्रमांक एपी 17 सीडी 2902 कटनी रेलवे स्टेशन के पास वह छोड़कर भाग गया। पीडि़त के पति उत्तम पाण्डेय ने गाड़ी को माधव नगर थाना में खड़ा करा दिया है। पीडि़त ने बताया कि 21 अप्रैल को घर से सोने के जेवर गले का हार, रानी हार, कंचडी, झुमका, पुराना सोना और चांदी साफ करने के लिए ले गया था। सब लेकर फरार हो गया है। विवि पुलिस थाना में शिकायत की गई है।

---------------
एक शिकायत आई है। उसमें बताया गया है कि सोना चांदी की सफाई का काम करता था। पहले भी किया था। इस बार सोना चांदी ले गया लेकिन वापस नहीं किया गया। घर पर पता करने गए तो वहां से भाग गया है। इसी शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। एफआईआर करने के लिए पीडि़तों को तलब किया गया है। एफआईआर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विवेक सिंह
एसपी, रीवा