शिक्षकों के स्थानांतरण की फाइलों का पुलिंदा पहुंचा भोपाल, अब वहीं से जारी होंगे ट्रांसफर के आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरण की समय सीमा बढ़ गई है। अब 31 तक स्थानांतरण किए जाएंगे। रीवा से शिक्षकों के आवेदनों का पुलिंदा भोपाल भेज दिया गया है। भोपाल से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद स्थानांतरण आदेश जारी किया जाएगा।
रीवा। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक और कर्मचारियों को राहत देते हुए ट्रांसफर खोले गए थे। स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले आदेश जारी कर 1 अगस्त से 10 अगस्त तक की अवधि स्थानांतरण के लिए निर्धारित की थी। तय समय पर शिक्षक और कर्मचारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। इसी बीच प्रमोशन लिस्ट जारी होना शुरू हो गई। इसके कारण शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश प्रक्रिया रुक गई थी। लेक्चरर, हाई स्कूल प्राचार्यों की प्रमोशन के बाद नवीन पदस्थापना में ही स्कूल शिक्षा विभाग फंस कर रह गया था। यही वजह है कि बाद में स्कूल शिक्षा विभाग को स्थानांतरण की समय सीमा को आगे बढ़ाना पढ़ा। अब 31 अगस्त तक इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है। स्थानांतरण के लिए हालांकि आवेदन कार्यालय पहले ही पहुंच गए थे। जिला स्तर पर कमेटी बनाकर इन आवेदनों की स्क्रूटनी की कार्रवाई भी पूरी हो गई है। रीवा जिला से स्थानांतरण के लिए फाइलों का पुलिंदा तैयार कर भोपाल रवाना भी कर दिया गया है। अब भोपाल से ही शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे।
माध्यमिक और उच्च शिक्षकों का स्थानांतरण भोपाल से होगा
स्कूलों के लिए बनाई गई शिक्षा नीति में इस मर्तबा सारा काम मैनुअल ही चला। इसमें प्रभारी मंत्री और शिक्षा मंत्री के अनुमोदन में भी विभाजन कर दिया गया था। प्रभारी मंत्री जिला के अंदर स्थानांतरण के लिए अनुमोदन सिर्फ प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों का कर सकते थे। वहीं इसके ऊपर के शिक्षकों का अनुमोदन उच्च शिक्षा मंत्री को करना था। यही नियम दूसरे जिलों से आने वाले शिक्षकों के स्थानांतरण पर भी लागू किया गया है। यही वजह है कि फाइलें अनुमोदन के लिए भोपाल भेजी गई है।
सभी के एम शिक्षा मित्र एप पर पहुंच रहा आदेश
शिक्षकों के स्थानांतरण के आदेश को पूरी तरह से विभाग गोपानीय रख रहा है। अब तक प्रमोशन हो या फिर स्थानांतरण आदेश सभी में सिंगल आर्डर जारी किया जा रहा है। आदेश भी सभी शिक्षकों के एम शिक्षा मित्र एप पर ही डाला जा रहा है। आदेश जारी करने के साथ ही उन्हें स्कूल से मुक्त मानते हुए नवीन पदांकित संस्था में ज्वाइनिंग के आदेश भी दिए जा रहे हैं।
रीवा से तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी
स्थानांतरण के लिए स्थानीय स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा हुए थे। इन आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही डाइट प्राचार्य सुदामा गुप्ता और लिपिक विजय शर्मा शामिल थे। पहले इसमें सहायक संचालक आरती सिंह को शामिल किया गया था लेकिन वह अवकाश पर चली गई। इसके बाद सुदामा गुप्ता को रखा गया था।
1 हजार से अधिक हैं शिक्षक
स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 1 हजार से भी अधिक है। इनके आवेदन मैनुअली कार्यालय पहुंचे थे। सभी ने राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाया। स्थानीय विधायक, पूर्व मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री तक की सिफारिश लगाई है। अब किसका आवेदन स्क्रूटनी में पास किया गया किसका फेल, यह पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। लिस्ट जारी होने पर ही इसका खुलासा हो पाएगा।