पेड़ से टकराई बस, मची चीख पुकार, यात्री का फंस गया था पैर, काट कर निकाला गया

मंगलवार की सुबह रीवा में बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में कोई जान नहीं गई लेकिन कई यात्री घायल हुए। मुकुंदपुर से रीवा आ रही बस निपनिया के पास सुबह एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में करीब 16 यात्री घायल हुए। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज जारी है। इस हादसे में सामने बोनट के पास बैठी एक यात्री का पैर फंस गया था। जिसे बाडी काट कर निकाला गया।

पेड़ से टकराई बस, मची चीख पुकार, यात्री का फंस गया था पैर, काट कर निकाला गया

 रीवा। मिली जानकारी के मुताबिक त्रिपाठी ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 1279 रोजाना की तरह अमरपाटन की ओर से रीवा आ रही थी, ज्यादात बस से श्रमिक आ रहे थे। जैसे ही बस रौसर के पास पहुंची अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पेड़ से जा टकराई। ब्रेक फेल होना वजह बताई जा रही है। घटना के बाद चीखपुकार मच गई। कुछ यात्री बस की केबिन के पास फंस गए थे। जिसके बाद गैस कटर से बस का हिस्सा काटर घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।  सभी घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क दुघर्टना में एक नर्सिंग छात्रा बस में बुरी तरह फंस गई थी।  बस की बॉड़ी काटकर छात्रा को बाहर निकाला गया। घटना के बाद पुलिस मामला पंजीबद्ध कर कारणों  की पतासाजी कर रही है।


हादसे में यह हुए घायल
पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में राजभान पाण्डेय पिता हरिहर पाण्डेय 59 वर्ष निवासी ताला, राजकुमार कुशवाहा पिता रामकृपाल कुशवाहा 30 वर्ष निवासी ललितपुर, श्यामलाल सिंह पिता जगदेव सिंह 60 वर्ष निवासी तमरा, श्यामलाल साकेत पिता गनपति साकेत 60 वर्ष निवासी तमरा, संतोष सोनी पिता बलराम सोनी 42 वर्ष निवासी मुकुंदपुर, कमलेश रजक पिता राम कृपाल रजक 50 वर्ष निवासी तमरा, राजा चौधरी पिता रामपाल चौधरी 22 वर्ष निवासी तमरा, प्रहलाद रजक पिता रामानुज रजक 55 वर्ष निवासी पडरी, जगदीश शुक्ला पिता सियाराम शुक्ला 35 वर्ष, संगीता दहिया पुत्री संतोष दहिया 22 वर्ष निवासी गुजरा, नेहा यादव पुत्री सुरेंद्र यादव 18 वर्ष निवासी खजुरी, सचिन साकेत पिता काशी साकेत 19 वर्ष निवासी मुकुंदपुर, रानी कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा 27 वर्ष निवासी शुकुलगवां, आंचल प्रजापति पिता ध्रुव चरित्र प्रजापति 21 वर्ष निवासी मुकुंदपुर, भूपेंद्र सिंह पिता सरदार सिंह 30 वर्ष निवासी पडरी, अजय साकेत पिता छोटेलाल साकेत 38 वर्ष और दीपक गुप्ता पिता बंसीलाल गुप्ता 28 वर्ष शामिल हैं। चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनके सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट पहुंची है। सभी घायलों का उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। 
निरस्त हुआ परमिट फिटेनस
बस सड़क हादसे की जानकाीर के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए बस का परमिट और  फिटनेस तत्काल निलंबित कर दिया है। आरटीओ द्वारा संबंधित बस क्रमांक एमपी 17 पी 1279 का फिटनेस निरस्त करते हुए परमिट निलंबित कर दिया गया है।