कार में लोड था कुछ ऐसा कि पुलिस को देखते ही बढ़ा दी स्पीड और अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई
बैकुंठपुर पुलिस ने बीती रात घेराबंदी कर अंग्रेजी शराब की खेप को पकड़ा है। जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया है। वहीं कार चालक को गिरफ्तार किया गया है।
रीवा। पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि मनगवां की ओर से अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने हर्दी मोड़ के पास घेराबंदी किया। इस दौरार कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 9490 आते दिखाई दी। पुलिस को देख चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर कार में सवार तस्कर भागने में सफल हो गया, जबकि पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। चालक ने पूछताछ में अपना नाम अरविंद पाण्डेय पुत्र रामलोटन पाण्डेय निवासी धौसड़ थाना चोरहटा बताया है। पुलिस ने कार की तलाशी लिया तो 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 93 हजार 5 सौ रुपये बतायी गई है। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि फरार आरोपी की पहचान नितिन मिश्रा निवासी मैदानी के रूप में की गई है, जिसकी तलाश की जा रही है।
-----------------
गंभीर अपराधों में फरार चार आरोपियों पर इनाम घोषित
गंभीर अपराधों में जिले के अलग-अलग थाना से फरार चल रहे चार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया है। उक्त आदेश शुक्रवार को एसपी कार्यालय से जारी किया गया है। आरोपियों के संबंध में सूचनाा देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि देने को कहा गया है। बताया गया है कि सिविल लाइन थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 64/23 धारा 307, 323 में फरार पिल पाण्डेय पुत्र अरुण पाण्डेय 29 वर्ष निवासी शिशु विहार कालोनी पडऱा पर 7 हजार रुपये, डभौरा थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 8/22 की धारा 302, 201 में फरार किशन सिंह पुत्र राम सिंह 40 वर्ष निवासी डभौरा के खिलाफ 5 हजार रुपये, किशन सिंह पुत्र चेत सिंह 43 वर्ष निवासी डभौरा पर पांच हजार रुपये एवं इसी अपराध में फरार पेपे उर्फ नारायण सिंह बहेलिया पुत्र राम सिंह बहेलिया 28 वर्ष निवासी डभौरा पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।