बिजली विभाग में अधिकारियों की हिल गई कुर्सी, लूप लाइन में बैठे थे अब मिली बड़ी जिम्मेदारी

विद्युत विभाग में ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं। दो अधिकारियों का हाल ही में स्थानांतरण हुआ है। एक अधिकारी लूप लाइन में चले गए थे। अब उन्हें फील्ड में दोबारा काम करने का मौका मिलेगा। वहीं दूसरे अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब यह अधिकारी रीवा जिले में चल रहे प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग करेंगे।

बिजली विभाग में अधिकारियों की हिल गई कुर्सी, लूप लाइन में बैठे थे अब मिली बड़ी जिम्मेदारी
file photo

रीवा। विद्युत विभाग में तबादले किए गए हैं। दो ईई की कुर्सी में बदलाव किया गया है। आशीष बैने ईई को पश्चिम संभाग में डीई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं डीई रहे अभिषेक शुक्ला को एसटीसी का प्रभारी बनाया गया है। अभी ओपी द्विवेदी को लेकर किसी तरह का आदेश नहीं हुआ है। उनकी पदस्थापना पर संस्पेश बरकरार है।
ज्ञात हो कि विद्युत विभाग में एक ही पद पर अभिषेक शुक्ला लंबे समय से पदस्थ थे। कार्यपालन अभियंता पश्चिम संभाग के पद पर पदस्थ रहे। इनका स्थानांतरण जबलपुर से किया गया है। इनकी नई पदस्थापना ईई एसटीएम-एसटीसी में की गई है। इसी तरह अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कार्यपालन अभियंता के रूप में पदस्थ आशीष बैन की नवीन पदस्थापना पश्चिम संभाग में की गई है। उन्हें कार्यपालन अभियंता की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों ही अधिकारियों ने पदस्थापना आदेश के बाद ज्वाइनिंग भी कर ली है। अब सिर्फ एसटीसी में पदस्थ रहे ओपी द्विवेदी को लेकर आदेश नहीं जारी हुआ है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इन्हें आशीष बैन की जगह अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पदस्थ किया जाएगा।
------------
कुछ दिन पहले एसई और सीई भी बदल गए थे
इन दो अधिकारियेां के तबादला आदेश के पहले रवीा में अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता पदों पर भी बड़े बदलाव किए गए थे। बीके शुक्ला को अधीक्षण अभियंता रीवा वृत्त के रूप में नवीन पदस्थापना की गई।  वहीं आईके त्रिपाठी को मुख्य अभियंता रीवा के रूप में पदस्थ किया गया है रीवा में पदस्थ मुख्य अभियंता डी कुमार को सागर में नवीन पदस्थापना की गई थी। आदेश के बाद दोनों ही अधिकारियों ने पदभार सम्हाल लिया और काम भी करने लगे हैं।