नगर सरकार ने पेश किया 7 अरब 1 करोड़ का बजट, जानिए क्या रहा खास और क्या है जनत के लिए खास
अजय मिश्रा महापौर की सरकार ने नगर निगम परिषद में बुलाए गए साधारण सम्मिलन में अपना दूसरा बजट पेश किया। नगर सरकार ने 7 अरब 1 करोड़ का बजट पेश किया। यह बजट आय के मुकाबले 70 करोड़ रुपए घाटे का बजट रहा। बजट में जनता से किए गए वायदे को पूरा करने जैसे मुद्दे शामिल नहीं रहे। लोगों को सम्पत्ति कर, जल कर आदि से राहत देने जैसे प्रस्ताव नहीं शामिल किए गए। स्मार्ट प्याऊ और छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग का प्रस्ताव लाकर लोगों को जरूर रिझाने की कोशिश किया गया है लेकिन इससे लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है।
रीवा। परिषद की बैठक में वित्त प्रभारी रविशंकर तिवारी द्वारा बजट प्रस्तुत करते हुए उसका वाचन किया। प्रस्तुत किये गये बजट में विकास के साथ-साथ जनता की मूलभूत सुविधाओं पर सर्वाधिक जोर दिया गया है। बजट में पेयजल की समस्या से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 158 करोड़ खर्च करने का प्रवधान रखा गया है।इसमें इंटेकवेल, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और नई पाइप लाइनों का जाल बिछाया जाएगा। इसके अलावा कोष्टा में वेस्ट डंपिंग साईड में 82 हजार 462 मीट्रिक टन डंप कचरे को बायो रेमीडेसन पद्धति से नष्ट करने का प्रावधान रखा है। 450 लाख रुपए का बजट रखा गया है। महिलाओं के लिए महिला पार्क बनाने का भी प्रावधान इस नए बजट में रखा गया है। इसके लिए 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। तालाबों के सौंदर्यीकरण में 2 करोड़ 44 लाख, पार्कों के रख रखाव एवं सौंदर्यीकरण पर 2 करोड़ खर्च किए जाएंगे। यूरिनल के लिए 50 लाख ओर फायर बिग्रेड, जलप्रदाय टैंकर, शवदाह वाहन, पशुवाहन, जेसीबी इत्यादि के लिए 590 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। 1 करोड़ रुपए महापुरुषों की मूर्ति लगाने पर खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट प्याऊ और नि:शुल्क कोचिंग का भी बजट में प्रावधान रखा गया है। शहर सरकार के बजट पर चर्चा गुरुवार को की जाएगी। बैठक मे बजट पेश होने के दौरान शिवराज डॉ. सी.एल. रावत, ममता कृष्णाकर कुशवाहा, सपना वर्मा, दारा सिंह, धनेन्द्र सिंह बघेल, अर्चना शिवदत्त पाण्डेय, अनीता उमेश वर्मा, विमला सिंह, ज्योति प्रदीप सिंह, नम्रता संजय सिंह बघेल, नीतू अशोक पटेल (झब्बू), सालिकराम नापित (कैप्टन), वंदना सिंह, अंबुज रजक, समीर शुक्ला, दीनानाथ वर्मा, संजय खान, पूजा प्रमोद सिंह, रफीकुन शहनाज अंसारी, जरीना बेगम, मनीष नामदेव, ज्योति कबीर पासा, ज्योति नामदेव, रूकसाना मो. हनीफ, रमा दुबे, सरस्वती नन्दलाल ताम्रकार, सूफिया बेगम, अख्तर अली (मुन्ना भइया), सूरज केवट (बब्बू), राजबहोर चर्मकार उर्फ राजू, आरती बक्सरिया, नीलू कटारिया, सुफिया सहफूज खान, गुलाम अहमद, अर्चना अमृतलाल मिश्रा, गंगा प्रसाद यादव उपस्थित रहें।
पानी की समस्या दूर करने की कोशिश
बजट मेें जनता की सबसे बड़ी समस्या शुद्ध मीठा पानी पर फोकस किया गया है। 158 करोड़ की लागत से 92 एमएलडी का इंटेकवेल, 37 एमएलडी का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, 12 नग ओवरहेड क्षमता 18750 किलोलीटर 1 फीडर नेटवर्क, 52 किमी डिस्ट्रीब्यूशन पाईपों का जाल शहर में बिछाया जाएगा। वहीं 560 किमी पाईप डाली जाएगी, जहां नहीं है वहां नई और पुरानी को भी बदला जाएगा।