आज से आचार संहिता खत्म, मंत्री अब खींच सकेंगे जलवा, स्थानांतरण हो सकेंगे
लोकसभा चुनाव के कारण करीब तीन महीने तक आचार संहिता लागू रही। इस दौरान सरकारों के हाथ बंधे रहे। कोई भी नया काम नहीं हो सका। स्थानांतरण, पोस्टिंग आदि पर रोक लगी रही। सरकार के मंत्रियों की सारी सुविधाएं भी छिंन गईं थी। चुनाव के बाद अब चुनाव आयोग ने आचार संहिता खत्म कर दी है। आचार संहिता खत्म होने के बाद अब मंत्री पुराना जलवा खींच सकेंगे। सरकारी सुविधाओं का पूरा उपयोग कर सकेंगे।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही गुरुवार शाम को चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के तहत आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक कॉपी राष्ट्रपति को सौंपी। इसमें 18वीं लोकसभा के आम चुनावों के बाद चुने गए सभी 543 लोकसभा सदस्यों के नाम भी थे। आयोग द्वारा 16 मार्च से लगी आदर्श आचार संहिता को भी 6 जून की शाम को तुरंत प्रभाव से हटा लिया गया। राज्यों में सरकारी स्तर पर कार्यक्रम फिर से शुरू हो जाएंगे। मंत्री सरकारी गाडिय़ों से घूम सकेंगे। नई योजनाओं की शुरुआत होगी। कैबिनेट की भी बैठक होगी। मंत्री क्षेत्र का दौरा भी कर सकेंगे।
ईसी ने भेजा आदेश
इसके लिए आयोग की तरफ से राष्ट्रपति भवन के कैबिनेट सेक्रेटरी, सभी 36 राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव पदाधिकारी (सीईओ) को इस आदेश की कॉपी भेजी गई है। आयोग ने बताया कि आम चुनाव कराने की वजह से देशभर में लगी आदर्श आचार संहिता को हटा लिया गया है। इनमें वह राज्य भी शामिल हैं, जहां-जहां विधानसभा चुनाव भी हुए थे।