कलेक्टर ने कहा बड़े होकर क्या बनना है....कुछ बच्चों ने कहा इंजीनियर, कुछ ने डॉक्टर और सीबीआई आफीसर बनेंगे

स्कूल चले अभियान के तहत बुधवार को सरकारी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी स्कूलों तक प्रशासनिक अधिकारी छात्रों के बीच पहुंचे। एसडीएम, तहसीलदार, डॉक्टर, इंजीनियर स्कूलों तक पहुंचे और बच्चों से संवाद किए। रीवा कलेक्टर खुद बच्चों को प्रोत्साहित करने उनके बीच सीएम राइज स्कूल रायपुर कर्चुलियान पहुंची। उन्होंने छात्रों से पूछा क्या बनना चाहते हो तो बच्चों ने तपाक से जवाब दिया। किसी ने कहा उन्हें डॉक्टर बनना है तो किसी ने इंजीनियर और सीबीआई आफीसर बनने की इच्छा बयां की। छात्र अपने बीच कलेक्टर को पाकर काफी खुश नजर आए।

कलेक्टर ने छात्रों से किया संवाद, सफलता का बच्चों को मूलमंत्र दिया
नायब तहसीलदार से लेकर एसडीएम, एडीएम तक पढ़ाने पहुंचे, अपने बीच पाकर गदगद हुए छात्र
रीवा। स्कूल चलें अभियान के दूसरे दिन शालाओं में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत शासकीय सीएम राइज विद्यालय रायपुर कर्चुलियान में बच्चों से संवाद करते हुए कलेक्टर  प्रतिभा पाल ने कहा कि हिम्मत और मेहनत से लक्ष्य का निर्धारण कर अपनी पहचान बनायें। उन्होंने पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी पूरी तन्मयता से भाग लेने की अपेक्षा विद्यार्थियों से की।
कलेक्टर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से सहज भाव में उनका लक्ष्य पूंछा तो किसी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है तो किसी ने इंजीनियर या सी.बी.आई. ऑफिसर। कलेक्टर ने कहा कि आप अपना लक्ष्य लेकर पूरी मेहनत और ईमानदारी से प्रयास कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निर्धारित पाठ्यक्रम को जानकर प्रश्नपत्र व उसके पैटर्न का आकलन करें तथा मेहनत से पढ़ाई करते हुए उसे हासिल करें। उन्होंने बताया कि उनके बैच में भी कई ऐसे लोग थे जो अलग-अलग माहौल से आये थे मगर सबका एक ही लक्ष्य होना चाहिए अपना शत प्रतिशत देकर मंजिल हासिल करना।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी जिस कक्षा में हैं वहां पूरी तन्मयता से पढ़ाई करें, स्मार्ट फोन का उपयोग पढ़ाई या सकारात्मक विषयों के लिये करें तथा खाली समय में अपने घर के काम में हाथ बटायें और खेलकूद की गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के द्वारा भी अपना स्वंय का व्यवसाय चुनकर विद्यार्थी आने वाले समय में अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। इस क्षेत्र में भी शासन स्तर से काफी मदद की जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को खुश रहने तथा जागरूक रहकर सकारात्मक सोच के साथ अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बताया कि सीएम राइज विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों का संचालन होता है और हम उसमें शामिल होते है। विद्यालय में लाइब्रोरी की सुविधा भी है। विद्यार्थियों ने अपने परिजनों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आगामी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए सहयोग की बात बताई। उन्होंने बताया कि हम स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होते हैं तथा अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त करते हैं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, सहित विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एडीएम, एसडीएम और तहसीलदारों ने विद्यार्थियों को पढ़ाया पाठ
जिले भर में स्कूल चलें हम अभियान के तहत सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। अभियान के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करने के साथ विद्यार्थियों से भेंट की जा रही है। भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कॅरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कलेक्टर  प्रतिभा पाल के निर्देशों के अनुसार जिले के राजस्व अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद किया। अपर कलेक्टर  सपना त्रिपाठी ने शासकीय उमावि मार्तण्ड क्रमांक दो में विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें कॅरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया। अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी विद्यार्थी कक्षा आठवीं के बाद से ही अपने कॅरियर का निर्धारण करके उसके अनुरूप पढ़ाई और तैयारी करें। लगन और परिश्रम से किए गए प्रयासों से लक्ष्य सरलता से प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया।
संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय गोविंदगढ़ कन्या स्कूल पहुंचे
 इस क्रम में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान में भागीदारी निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों का तिलक और फूलमाला से स्वागत करके विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश कराया। संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले ने शासकीय गवर्मेंट स्कूल क्रमांक एक धोबिया टंकी में आयोजित प्रवेश उत्सव में भागीदारी निभाई। संयुक्त कलेक्टर ने विद्यार्थियों को कॅरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया तथा विद्यालय के पूर्व छात्र स्वर्गीय कैप्टन अजय पाल सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने सीएम राइज स्कूल महसांव में आयोजित प्रवेश उत्सव में भाग लिया। भविष्य से भेंट के क्रम में डॉ तिवारी ने विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जल संरक्षण और नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। इसके साथ-साथ अन्य राजस्व अधिकारियों ने भी स्कूलों में जाकर प्रवेशोत्सव में भागीदारी निभाई।
मऊगंज जिले में आयोजित हुआ भविष्य से भेंट कार्यक्रम
स्कूल चलें हम अभियान के द्वितीय दिवस पर मऊगंज जिले में विद्यालयों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों से संवाद किया तथा उन्हें पढ़ाई के महत्व की जानकारी देते हुए प्रेरक प्रसंग भी सुनाये। शासकीय कन्या हाई स्कूल देवतालाब में एसडीएम बी.पी. पाण्डेय ने बच्चों से संवाद किया तथा उन्हें पुस्तकें भेंट की। इसी क्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हनुमना अरुण कुमार त्यागी ने शासकीय हाई स्कूल चरैया में, बीपी मिश्रा कार्यपालन यंत्री ने शासकीय माडल स्कूल नईगढ़ी में, परियोजना अधिकारी निर्मला शर्मा ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरहदा में बच्चों से संवाद करते हुए पुस्तकें भेंट की।