कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को बांट दिए काम, अब इन कार्यों के लिए यह अधिकारी होंगे जिम्मेदार
रीवा में नए अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। इन्हें नई जिम्मेदारी कलेक्टर ने सौंप दी है। एसडीएम का प्रभार भी तय कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी के रूप में भी पदस्थापना कर दी गई है। इसके अलावा विभागीय कार्यों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। अब तय विभागों की जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों के भरोसे होगी।
vindhyabulletin.comरीवा। जिले के कई राजस्व अधिकारियों के स्थानांतरण तथा नवीन अधिकारियों द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राजस्व अधिकारी के कार्यों में नये सीरे से कार्य विभाजन किया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर अनुराग तिवारी, एसडीएम हुजूर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी एसडीएम सिरमौर संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, एसडीएम त्योंथर तथा संयुक्त कलेक्टर प्रभाशंकर त्रिपाठी, एसडीएम रायपुर कर्चुलियान एवं मनगवां में यथावत कार्य करते रहेंगे। संयुक्त कलेक्टर विजेन्द्र कुमार पाण्डेय मऊगंज, डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार मेहता को हनुमना तथा संयुक्त कलेक्टर संजय कुमार जैन को गुढ़ अनुभाग का एसडीएम बनाया गया है।
डॉ. सौरभ सोनवणे, सीईओ जिला पंचायत
आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर विकास एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे को विकास शाखा, दीनदयाल अन्त्योदय मिशन, कन्यादान योजना, वाटर शेड मिशन, समग्र स्वच्छता मिशन तथा ग्रामीण विकास के समस्त कार्यों का प्रभार दिया गया है। इन्हें विकास शाखा सामान्य निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी पर्यटन विकास एवं पुरातत्व के कार्यों, जन शिकायत निवारण शिविरों के आयोजन, जिला ई गवर्नेंश सोसायटी, पिछड़ावर्ग वित्त विकास निगम तथा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का प्रभार दिया गया है।
अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी शैलेन्द्र सिंह
जिले में कानून व्यवस्था बनायें रखने की जिम्मेदारी दी गयी है। अपर कलेक्टर को वाहन अधिग्रहण, खनिज शाखा, लायसेंस शाखा, विभागीय जांच, नागरिक आपूर्ति निगम, राजस्व प्रकरणों की अपील सुनने, विवाह पंजीयन, नजूल, नवीनीकरण आरबीसी के सभी राहत प्रकरणों, प्रेस तथा पंजीयन एवं सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा पेंशन शाखा, जनगणना शाखा, न्यायालयीन प्रकरण, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट संबंधी कार्य स्थापना साखा विधानसभा प्रश्न तथा खाद्य एवं औषध प्रशासन के प्रकरणों की सुनवाई का प्रभार दिया गया है।
डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा
इन्हें कलेक्ट्रेट की धर्मस्व, डीएमएफ, स्टेशनरी, भूअर्जन, सहकारी विकास अभिकरण, न्यायिक शाखा, लोक सेवा प्रबंधन, प्रतिलिपि शाखा, व्याहारवाद, भूअभिलेख शाखा, जनसुनवाई, शिकायत शाखा, लोकायुक्त मनाव अधिकार एवं पीजीआर शिकायत शाखा का प्रभार दिया गया है। सिन्हा को शहरी विकास अभिकरण, सीएम हेल्पलाइन अल्प बचत, राहत, नजारत, टीएल शाखा, आईटी शाखा, रीडर शाखा, सैनिक कल्याण आवक-जावक शाखा, राहत शाखा तथा राजस्व अभिलेखाकार का प्रभार दिया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले
इन्हें सामान्य निर्वाचन तथा स्थानीय निर्वाचन का उप जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में कानून और व्यवस्था बनाये रखने, कोलाहन नियंत्रण अधिनियम के तहत ध्वनि विस्तार उपकरणों के उपयोग की अनुमति भाड़ा नियंत्रण एवं जांच अधिकारी तथा लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में भू अर्जन अधिकारी, नजूल अधिकारी, सत्कार अधिकारी, वाहन अधिग्रहण, विकास कार्यों की निगरानी, तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्यों को करेंगे।