मेडिकल कॉलेज का राउंड मार गए आयुक्त किसी को पता नहीं चला, फिर बैठक में फिर बैठक में पहुंचे

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा सुबह सतना से सीधे रीवा पहुंचे। मेडिकल कॉलेज का गाड़ी से ही राउंडअप किया। निर्माण कार्यों और परिसर का अवलोकन किया और फिर सर्किट हाउस पहुंच गए। किसी को इसकी भनक नहीं लगी। एक घंटे बाद फिर वह मेडिकल कॉलेज समीक्षा बैठक में पहुंचे। निर्माण कार्यों का अवलोकन किया फिर सिंगरौली रवाना हो गए।

मेडिकल कॉलेज का राउंड मार गए आयुक्त किसी को पता नहीं चला, फिर बैठक में फिर बैठक में पहुंचे

आयुक्त ने क्रिटिकल केयर भवन का किया निरीक्षण
अप्रैल में फिर आने का कह गए, तब अस्पताल देखेंगे
रीवा। गुरुवार की सुबह आयुक्त चिकित्सा शिक्षा अतुल कुमार पिथोड़े ट्रेन से सतना तक पहुंचे। सतना से डीन मेडिकल कॉलेज सतना के साथ रीवा आए। रीवा पहुंचने के बाद उन्होंने गाड़ी मेडिकल कॉलेज की तरफ घुमवा दी। वह मेडिकल कॉलेज का अवलोकन बिना बनाए करना चाहते थे। गाड़ी में बैठे बैठे ही पूरे परिसर का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों का अवलोकन किया फिर सीधे सर्किट हाउस पहुंच गए। एक घंटे बाद फिर मेडिकल कॉलेज के सभागार पहुंचे। यहां डीएमई डॉ अरुण श्रीवास्तव भी मौजूद थे। इसके अलावा कॉलेज डीन डॉ मनोज इंदूरकर, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ अक्षय श्रीवास्तव सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। इसके अलावा निर्माण कार्यों से जुड़ी एजेंसियों के इंजीनियर भी मौजूद रहे। निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। मेडिकल कॉलेज में कई निर्माण कार्य किए जाने हैं। इन सभी कार्यों पर चर्चा की गई। इसके बाद क्रिटिकल केयर भवन का निरीक्षण किए। यहां से सिंगरौली के लिए रवाना हो गए।
------------


सतना से शुरू हुआ निरीक्षण
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के लिए ही निकले हैं। इसकी शुरुआत सतना मेडिकल कॉलेज से हुई। सतना में उतरने के बाद वह सतना मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ शशिधर गर्ग के साथ कॉलेज पहुंचे। वहां का अवलोकन किया। सतना मेडिकल कॉलेज वह पहली बार पहुंचे थे। एक घंटे तक यहां रहे। सभी निर्माण कार्यों और कॉलेज की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके बाद रीवा के लिए रवाना हुए।
---------
सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, शहडोल और जबलपुर भी जाएंगे
रीवा का निरीक्षण करने के बाद वह सीधे सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। मेडिकल कॉलेज की शुरुआत इसी सत्र से होनी है। अभी कई निर्माण कार्य अधूरे हैं। अस्पताल के लिए जमीन का अधिग्रहण भी नहंी हुआ है। इसी का अवलोकन करने आयुक्त सिंगरौली पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर, डीन व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद शहडोल के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार को वह शहडोल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जबलपुर रवाना हो जाएंगे।
--------------


डीन को आयुक्त ने कहा आप पॉवर फुल हैं
बैठक में आयुक्त ने उनकी पॉवर को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी चीजों की स्वीकृति की फाइलें भोपाल भेजी जाती है। उसे यहीं पर निराकृत किया जाए। डीन डॉ मनोज इंदूलकर को उन्होंने कहा कि आप के पास पर्याप्त पॉवर है, जितना हमारे पास नहीं है। आप 1 करोड़ तक के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं। आहरण का अधिकार है। उन्होंने एमरजेंसी मेडिसिन विभाग को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा। उन्होंने पूछा कि यहां पर और क्या क्या जरूरत हैं। इसकी जानकारी दीजिए कि इसे और बेहतर कैसे बना सकते हैं।
------------
क्रिटिकल केयर भवन का किया निरीक्षण
बैठक के बाद वह सीधे क्रिटिकल केयर भवन का निरीक्षण करने पहुंच गए। भवन का निर्माण कार्य चालू है। इस भवन के निर्माण में जमीन की कमी का पेच फस गया है। करीब 6 मीटर जमीन नक्शा के हिसाब से कम पड़ रही है। पीछे नर्सिंग स्टाफ का हास्टल है। इसके कारण भी मामला अटक रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएमई, डीन, अधीक्षक आदि सभी मौजूद रहे।