संजय गांधी अस्पताल का गलियारा जालियों से बंद किया जाएगा

संजय गांधी अस्पताल में आए दिन मरीजों के छत से कूदने के मामले सामने आ रहे हैं ।ऐसे में अस्पताल अधीक्षक ने निर्णय लिया है की तृतीय और चतुर्थ मंजिल के कॉरिडोर में जालियां लगवाई जाएंगी । जिससे इस तरह की अपनी घटनाएं दोबारा ना हो सके।

संजय गांधी अस्पताल का गलियारा जालियों से बंद किया जाएगा
मरीज का हालचाल पूछते हुए अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा

अधीक्षक में वार्डों का किया निरीक्षण मरीजों से मिलकर हाल-चाल जाना

रीवा। शनिवार को एक मरीज ने तृतीय मंजिल से छलांग लगा दी थी। इस घटना में मरीज की मौत हो गई थी। इसके बाद ही अधीक्षक राहुल मिश्रा ने यह निर्णय लिया है कि तृतीय और चतुर्थ तल के ओपन कॉरिडोर को जालियों से बंद कर दिया जाएगा। इसके पहले भी कई इस तरह की घटनाएं संजय गांधी अस्पताल में घटित हो चुकी हैं । कई मरीज ने यहां से कूद कर जान दी है ।इस तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए अधीक्षक ने यह निर्णय लिया है कि ओपन कॉरिडोर को बंद करने के लिए जालियां लगाई जाएंगी । इसके निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

स्टेनलेस स्टील के लगाए जाएं, कचरा पात्र

संजय गांधी अस्पताल में अब कुछ नए बदलाव नजर आएंगे। यहां प्लास्टिक के कचरा पात्र नजर नहीं आएंगे। स्टेनलेस स्टील के कचरा पात्र लगाए जाएंगे। डॉक्टर राहुल मिश्रा ने इसके निर्देश दिए थे।  स्टेनलेस स्टील के कचरा पात्र पहुंच गए हैं ।जल्द ही सभी जगह स्टेनलेस स्टील की कचरा पात्र दिखने लगेंगे।

सुपर स्पेशलिटी पहुंचे अधीक्षक, मरीजों से मिले 

अधीक्षक डाक्टर राहुल मिश्रा ने सुपर स्पेशियलिटी अस्प्ताल में जाकर मरीज़ों से व्यवस्थाओं के सम्बंध में मुलाकात की। मरीजों से हालचाल जाना। तथा आवश्यक उपचार के निर्देश दिए। स्टाफ को सख्त हिदायत दी कि मरीज़ों की व्यवथाओं के सम्बंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।अधीक्षक द्वारा चिकित्सालय में पौधारोपण भी किया गया। चिकित्सालय के विभिन्न प्रांगण में फलदार वृक्षों को लगाने के निर्देश दिए।