Police Action: BSP नेता को चाकू मार कर लूटने वाले बदमाश पकड़े गए
BSP नेता को चाकू मार कर TaTa सूमो लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा भी पुलिस ने कर दिया है। पकड़े गये बदमाश शातिर है। जिनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। बदमाशों के कब्जे से लूटा गया वाहन जब्त कर लिया गया है।
REWA. वारदात की घटना का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम राजपाल साकेत निवासी छिपिया थाना नईगढ़ी अपने मित्र संदीप साकेत 23 वर्ष निवासी बहुती नईगढ़ी के साथ दवाई लेने Ayurvedic Hospital निपनिया जा रहे थे। जैसे ही लखौरीबाग मोड़ के पास पहुंचे, तभी दो बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और रुपयों की मांग करने लगे। विरोध करने पर राजपाल साकेत के सीने में चाकू घोप दिये। इसके बाद टाटा सूमो वाहन लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया और बदमाशों की तलाश शुरू किया। कुछ ही घंटे में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान मनोज बंशल पुत्र भगवानदीन बंशल 20 वर्ष एवं संतोष बंशल पुत्र रामसजीवन बंशल 30 वर्ष दोनों निवासी निपनिया के रूप में की गई है। बदमाशों पर हत्या के प्रयास एवं लूट का मामला दर्ज किया गया है।
शातिर अपराधी हैं बदमाश
थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने बताया कि पकड़े गये दोनों बदमाश शातिर हैं। मनोज बंशल के खिलाफ पूर्व में 7 और संतोष बंशल के खिलाफ 5 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। दोनों क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश हैं। बदमाशों ने क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
Meeting में शामिल होने आया था
पीडि़त राजपाल साकेत ने बताया कि वह Bahujan Samajwadi Party का सक्रिय कार्यकर्ता है। बुधवार को इंदिरा नगर में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल होने आया था। देर शाम बैठक से निकलने के बाद अपने साथी संदीप को लिया और निपनिया Ayurvedic Hospital दवाई लेने जा रहा था, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।