गाड़ी की डिक्की तोड़ी और 6 लाख लेकर भाग रहा था बदमाश पुलिस ने पकड़ा तो खुले कई और चोरी के राज

बैंक से एक ग्राहक ने 6 लाख रुपए निकाल कर गाड़ी की डिक्की में रखा ही था कि बदमाश की नजर उस पर गढ़ गई। मौका देखकर बदमाश गाड़ी की डिक्की से रुपए पार करने लगा। तभी ग्राहक ने बदमाश को धरदबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पुराने कई और अपराध का खुलासा हो गया। शातिर बदमाश की गैंग इस पूरे अपराध में शामिल है। अब गैंग के सदस्यों की तलाश में मऊगंज पुलिस जुट गई है।

गाड़ी की डिक्की तोड़ी और 6 लाख लेकर भाग रहा था बदमाश पुलिस ने पकड़ा तो खुले कई और चोरी के राज

मऊगंज। मामला मऊगंज का है। पोस्ट ऑफिस के सामने चौहना गांव निवासी रमेश कुमार सोनी जो बेटी के उपचार के लिए मऊगंज स्थित एक्सिस बैंक से 6 लाख रुपए निकालकर घर जा रहे थे। जैसे ही मऊगंज स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप पहुंचे तो मेडिकल स्टोर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर दवा लेने लगे। दवा लेते समय भी उनकी नजर बाइक की डिग्गी पर ही थी। इसी दौरान एक बदमाश आया और डिग्गी तोड़कर रुपए से भरा बैग निकालने लगा। तभी रमेश कुमार सोनी मौके पर पहुंचे और बदमाश को धरदबोचा। मौके पर ही गश्त कर रही पुलिस जब घटनास्थल पर रुकी तो पुलिस को देखते ही बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर भागने लगा। जिसके बाद मऊगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया और 6 लाख रुपए बरामद कर लिया।
चार महीने पहले रिटायर्ड आर्मी जवान के झटके थे 4 लाख
पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने चार महीने पूर्व में एक बड़ी लूट करना स्वीकार किया है।  जिसमें 6 लोगों की गैंग ने मऊगंज स्थित स्टेट बैंक के समीप से आर्मी से रिटायर हुए व्यक्ति के मोटरसाइकिल की डिग्गी से 4 लाख रुपए अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
सीधी का रहने वाला है पकड़ा गया बदमाश
पकड़े गए आरोपी का नाम अरुण कंजर पिता मान सिंह कंजर उम्र 30 वर्ष है। वह सीधी जिला अंतर्गत मझौली थाना क्षेत्र के चुवाही गांव का निवासी है। रैकी कर रुपए पार करने वाली गिरोह का अरुण ही मास्टरमाइंड है। इसकी गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा बदमाश शामिल हैं। यह गिरोह मऊगंज सहित सीधी सिंगरौली जिले में सक्रिय है। अक्सर ऐसे लोगों को यह गिरोह टारगेट करता है तो बैंक से रुपए निकालते हैं। बड़ी रकम निकालने वालों को बैंक के अंदर से ही टारगेट कर लेते हैं। पीछा करते हैं और मौका देखकर रुपए पार कर देते हैं।