ट्रक की केबिन में सो रहा था चालक, सुबह मृत मिला तो मचा हड़कंप
शुक्रवार की सुबह घर के बाहर खड़े ट्रक में चालक का शव मिला। चालक रात में घर के बाहर खड़े ट्रक में ही सो रहा था। सुबह घर के लोग जगाने गए तो वह उठा ही नहीं। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाद गांव का है। लाद गांव निवासी रामाशंकर यादव पुत्र राम लल्लू उम्र 27 वर्ष गुरुवार की रात को ट्रक में ही सोने चला गया था। ट्रक घर के बाहर खड़ा था। सुबह जब उसे जगाने के लिए लोग पहुंचे तो वह उठा ही नहीं। उसके शरीर में किसी तरह की हरकत ही नहीं दिखी। इसके बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत सोहागी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा सम्हाल लिया। सीन ऑफ क्राइम यूनिट को भी बुला लिया गया। ट्रक में मौजूद शव का परीक्षण किया गया। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए। ट्रक में रुपए, दस्तावेज और मोबाइल भी अपनी जगह पर ही मिला। ऐसे में पुलिस हत्या की गुंजाइश से इंकार कर रही है। पुलिस इसे हार्ट अटैक से मौत की तरफ इशारा कर रही है। हालांकि मौत की वजहों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव अपने कब्जे में लिया और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
रात में पहुंचा था और बाहर ही सो गया था
ट्रक चालक के परिजनों के बायान पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो गुरुवार की रात्रि चालक ने परिजनों से बात की थी। उसने घर वालों से कहा था कि वह रीवा से आ रहा है। सुबह चाकघाट से लोडिंग करनी है। ऐसे में वह देर रात गांव पहुंचा और ट्रक के केबिन में ही सो गया। सुबह जब परिजन घर के बाहर निकले तो हलचल नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।