बुजुर्ग एटीएम से निकालने गए रुपए, तभी हो गया उनके साथ कांड और सीसीटीसी में कैद हो गई पूरी वारदात
यदि आप भी सूनसान जगहों पर एटीएम से रुपए निकालते हैं तो अलर्ट हो जाइए। हो सकता है कि कोई आप पर नजरें गड़ाए बैठा हो और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे दे। ऐसा ही मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गुप्ता लाज के पास का सामने आया है। सुबह 10.30 बजे एक बुजुर्ग एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा। तभी बुजुर्ग को अकेला देख एक लुटेरे ने उन पर नजरेें जमा ली। एटीएम के अंदर घुसा और उनके पैसे निकालते ही लूट कर फरार हो गया। पीडि़त बुजुर्ग का नाम प्रकाश मोहन श्रीवास्तव पिता हर प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 75 वर्ष निवासी जय स्तंभ हैं। इन्होंने शिकायत थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश की और अशोक केवट उर्फ गुल्ली उर्फ करिया केवट पिता कुंआरे केवट निवासी घोघर को गिरफ्तार कर लिया है। लूटे गए रुपयों में से 9500 रुपए भी बरामद कर लिया गया है।
एटीएम से 10 हजार रुपए निकाल रहे वृद्ध से लूट, आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
रीवा । शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्ता लॉज के पास स्थित एटीएम में सुबह करीब 10.30 बजे पैसा निकालने गए वृद्ध से लूट की वारदात को एक बदमाश ने अंजाम दिया। वृद्ध के दस हजार रुपए छीनकर आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद पीडि़त वृद्ध ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीडि़त प्रकाश मोहन श्रीवास्तव की शिकायत पर पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। कोतवाली थाना प्रभारी जे.पी पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम से पैसा निकालने गए प्रकाश मोहन श्रीवास्तव पिता हर प्रसाद श्रीवास्तव 75 वर्ष निवासी जयस्तंभ चौराहा थाना सिटी कोतवाली ने शिकायत दर्ज करवाई की एटीएम से जैसे ही वे रुपये निकाले, एक आरोपी उनसे दस हजार की रकम लूट कर फरार हो गया। शिकायत के बाद लूट का मामला पंजीबद्ध कर एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखकर तत्काल कार्यवाही हेतु दो टीम गठित की गयी। जिसके बाद आरोपी अशोक केवट उर्फ गुल्ली उर्फ करिया केवट पिता कुंआरे केवट 24 वर्ष निवासी घोघर को गिरफ्तार कर लूटे गये दस हजार रूपये में से 9500 रूपये बरामद कर लिए गए । शेष पैसे आरोपी द्वारा खर्च कर देना बताया गया ।
आसपास के लोग देखते रहे तमाशा
एटीएम बूथ में जिस तरह से आरोपी द्वारा वृद्ध से लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वृद्ध से रुपए छीन रहा बदमाश उनके साथ मारपीट करते हुए सड़क तक छीनाझपटी किया साथ ही वृद्ध को धक्का दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गए। आश्चर्य तो इस बात का है कि इस दौरान आसपास कई लोग नजर आ रहे थे, साथ ही सड़क से भी लोग गुजर रहे थे, ऐसे में किसी ने भी वृद्ध को बचाने व आरोपी को पकडऩे का प्रयास नहीं किया, जिससे आरोपी घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकला। आसपास के लोग तमाशा देखते रहे। फिलहाल पुलिस की तत्परता से आरोपी चंद घंटों में ही पकड़ लिया गया।