फिर भरभरा कर गिरी सुपर स्पेशलिटी की फॉल सीलिंग

बुधवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बड़ा हादसा टल गया। ओपीडी के सामने फॉल सीलिंग भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि उस दौरान कोई मौजूद नहीं था। वर्ना बड़ा हादसा तय था। फॉल सीलिंग गिरने के बाद उसे सुधारने में कर्मचारी लगे रहे।

ओपीडी के सामने कई फीट फॉल सीलिंग गिरी
रीवा। ज्ञात हो कि करीब 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया गया। भवन निर्माण के बाद से ही विवादों में रहा। इसकी गुणवत्ता पर शुरू से ही सवाल खड़े होते रहे। भवन की जांच भी कराई गई। जांच में भी भवन गुणवत्ताहीन निकली। इस भवन में ठेकेदार ने जो फॉल सीलिंग का काम किया। वह भी घटिया स्तर का किया गया। यही वजह है कि इस फॉल सीलिंग के कारण आए दिन कॉलेज प्रबंधन और सरकार की किरकिरी हो रही है। लगातार फॉल सीलिंग गिर रही है। बुधवार को भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की फॉल सीलिंग कई गिर गई। यह हादसा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ओपीडी में हुई। कई फीट हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। ओपीडी के सामने ही मरीजों की भारी भीड़ लगती है। गनीमत यह रही कि जिस दौरान हादसा हुआ, उस समय मरीज मौजूद नहीं थे। वर्ना बड़ा हादसा हो जाता। फॉल सीलिंग गिरने के बाद प्रबंधन एक्टिव हुआ और उसे सुधारने की कवायद शुरू कर दी गई। लगातार हो रहे इस तरह के हादसों के बाद भी प्रबंधन इसके सुधार में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। पूरी फॉल सीलिंग ही घटिया स्तर की बनाई गई है। इसके कारण आए दिन फाल सीलिंग गिरने की घटनाएं हो रही है। जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बड़े हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता।