6 माह से जेल में बंद है परिवार और घर में लगा था ताला, बेटी पहुंची तो आवाास में सब कुछ मिला साफ

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा में एक सूने आवास में चोरी की घटना सामने आई है। पूरा परिवार जेल में बंद है। 6 महीने से घर पर ताला लगा हुआ था। जब आज बेटी पहुंची तो घर के अंदर सब कुछ बिखरा हुआ पड़ा था। तिजेारी के ताले टूटे हुए थे। सूचना के बाद विश्वविद्यालय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

6 माह से जेल में बंद है परिवार और घर में लगा था ताला, बेटी पहुंची तो आवाास में सब कुछ मिला साफ

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा की घटना
रीवा। जानकारी के मुताबिक इटौरा निवासी धीरेंद्र द्विवेदी का परिवार विगत 6 माह पूर्व महिला की मौत के मामले में जेल में है। मायके पक्ष ने दहेज प्रताडऩा व हत्या का आरोप लगाया था, जिसके चलते पूरा परिवार जेल में है। चोरी की जानकारी धीरेंद्र द्विवेदी की पुत्री ने पुलिस को दी। पीडि़ता आरती द्विवेदी ने बताया कि उनकी भाभी की मौत के मामले में उनके माता, पिता सहित परिवार के लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उन्हे जेल में रखा गया है, बीते दिन वह अपने पढ़ाई के दस्तावेज लेने जब इटौरा अपने पिता के घर आई तो देखी की घर की खिड़की टूटी हुई है, अंदर प्रवेश किया तो बक्से व लॉकर के लॉक टूटे हुए थे, आलमारी व बक्सा में रखे आभूषण व नकदी गायब थी। बताया गया कि अज्ञात चोरों ने घर में रखे लाखों के आभूषण और नकदी पार कर दी है। पीडि़ता ने पूरी घटना की शिकायत विश्वविद्यालय थाना पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश में लगी हुई है।