छठ पूजा में गया परिवार, चोरों ने घर कर दिया साफ, 15 लाख के जेवर चुरा ले गए
परिवार छठ पूजा के लिए गांव गया था। घर में ताला लगा था। इसका फायदा चोरों ने उठाया। ताला तोड़कर रातभर में पूरा घर की साफ कर दिया। डेढ़ लाख नगद और 15 लाख के जेवर चुरा ले गए। परिवार वापस लौटा तो सिर पीट बैठा। पुलिस थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
वैढन। कोतवाली से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित सगुन गार्डेन के बगल में एक सूने मकान से चोरो ने बीती रात डेढ़ लाख रुपए नगद सहित लगभग 15 लाख से ऊपर की कीमत के जेवरात पार कर दिए। वारदात के समय मकान सूना था। परिवार के लोग छठ पूजा मनाने अपने गांव गए हुए थे। सोमवार को जब परिवार के लोग वापस आए तो उन्हें वारदात का पता लगा। पीडि़त जागबली पुरी ने बताया कि वे छठ पूजा में शामिल होने के लिए सपरिवार अपने गांव गए हुए थे। मकान सूना था। चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को सुबह जब वे गांव से लौटकर आए तो मकान के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर करीब 1 लाख 50 हजार रुपए नकद व जेवरात सहित कपड़े अन्य घरेलू सामान चुरा ले गए। घटना की जानकारी लगते ही उन्होंने सोमवार को कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
चोरी में गए लाखों रुपए नगद के साथ सोने चांदी के जेवरात
पीडि़त जागबली पुरी ने बताया कि वह 18 नवंबर को छठ पूजा मनाने अपने गांव रजमिलान गए थे। 20 नवंबर को सुबह वापस लौटे। आलमीरा का लाकर और सूटकेस के ताले टूटे हुए पड़े थे। पुरी के अनुसार आलमीरा में रखें 1 लाख 50 हजार रूपए नगद सहित सोने का चैन, ब्रेसलेट, अंगूठी पुरुष का और लेडीज अंगूठी एक पीस, नाथिया सोने का 2 मांग टीका 1पीस ,गले के सोने का सेट, बिजली के साथ 1 पीस मंगल सूत्र, सोने का 1 पीस गणेश लक्ष्मी की मूर्ति 1 पीस चांदी का सिक्का, 5 पीस चांदी का करधनी, 1 पीस पैर का कड़ा ,1 सेट चांदी के वर्तन, ग्लास कटोरी चम्मच कड़ा नजरिया बच्चों का करधनिया चांदी का तथा सुटकेस में रखा दो सेट कोट पैंट, 15 साडिय़ां, एसबीआई एटीएम , पासबुक,चेकबुक, पोस्टऑफिस का चेक बुक आदि चुरा ले गए।