किसान ने मांगी इच्छा मृत्यु, आवेदन लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट
हुजूर तहसील अंतर्गत सकरवट निवासी एक किसान मंगलवार को इच्छा मृत्यु का आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। उसने प्रशासन पर ही मनमानी तरीके से भूमि को हड़पने का आरोप लगाया है।
रीवा। ग्राम सकरवट थाना चोरहटा निवासी राजमणि यादव पिता रामनिहोर यादव ने आवेदन में कहा है कि उनके साथ गांव के सरहंगों से न तो उनका घर बच रहा है और न ही बहन बेटियों की इज्जत ही बच रही है। आए दिन गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने की धमकी देते है। जीवन से तंग आकर परिवरा के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की है। कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि प्रार्थी के आराजी नंबर 138, 140, 139, 134/1 में जबरन रोड का निर्माण कराया जा रहा है। भूमि नंबर 43 एवं 45 रकवा 1 एकड़ तथा भूमि नंबर 138, 140, 139, 134/1 रकवा करीब 2 एकड़ जो कि निजी स्वामित्व की भूमि है। इसमें कई वर्ष पूर्व से ग्रामीण जनों के निस्तार के लिए आने जाने का रास्ता है। मौखिक रूप से पूर्व के अधिकारियों ने निजी स्वामित्व की भूमि के बदले शासकीय आराजी नंबर 398 और 408, 409 को उपयोग के लिए दे दिया था। अब इसमें वर्तमान सरपंच अराजी नंबर 398 के पूरे रकवे में ग्राम पंचायत का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पूरे ग्राम सकरवट के रहवासी करीब 400 परिवारों के लोगों का आम निस्तार प्रभावित होगा। आने जाने का मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा। कई मर्तबा इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ। एक तरफ निजी भूमि से रास्ता निकाला जा रहा है। वहीं सरकारी जमीन जो निजी भूमि के बदले दी गई थी उस पर पंचायत भवन बनाया जा रहा है। दोनों तरफ से गरीबों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यही वजह है कि राजमणि यादव ने इच्छा मृत्यु मांगी है।