पिता ने बेटे की गला घोंट कर की थी हत्या फिर फंदे से लटका दिया था, पुलिस ने खोला हत्या का राज तो उड़ गए होश

पिता पुत्र के लिए जान तक दे सकता है लेकिन मऊगंज में एक पिता पुत्र का हत्यारा निकल गया। 8 महीने पहले जिस पुत्र का शव फांसी के फंदे से लटकते मिला था। उस मौत का पुलिस ने जब खुलासा किया तो लोगों के होश ही उड़ गए। युवक ने फांसी नहीं लगाई थी। पिता ने गला दबाकर पुत्र की हत्या कर दी थी। फिर बचने के लिए पुत्र के शव को फांसी के फंदे से लटका दिया था। पुलिस ने मामले में पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता ने बेटे की गला घोंट कर की थी हत्या फिर फंदे से लटका दिया था, पुलिस ने खोला हत्या का राज तो उड़ गए होश
File photo

पुत्र पिता से गाड़ी खरीदने की जिद कर रहा था
इसी पर हुआ था विवाद और पिता ने कर दी थी हत्या
मऊगंज। मऊगंज के वार्ड क्रमांक 10 में करीब 8 माह पूर्व युवक की फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली थी, पीएम रिपोर्ट में युवक की गला दबाकर हत्या होना पाया गया। पुलिस ने मामले में हत्या का मामला पंजीबद्ध कर नए सिरे से जांच शुरू की जिसके बाद पिता ही पुत्र की हत्या का आरोपी निकला। मऊगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक की हत्या पिता ने ही की थी। वह पुत्र की गाड़ी खरीदने की जिद से परेशान था। घटना के दिन इसी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट में पुत्र की मौत हो गई और हत्या को आत्महत्या का रूप देने पिता ने अपने बेटे को फांसी के फंदे से लटका दिया। हालांकि इस पूरे मामले एक एएसआई की भी बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आई है। बताया गया कि मामले में खात्मा लगाने की तैयारी थी, लेकिन पीएम रिपोर्ट की जांच के बाद मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने मामले की नए सिरे से जांच के आदेश दिए थे। जानकारी के मुताबिक मऊगंज के वार्ड क्रमांक 10 निवासी रोहित गुप्ता पिता बाबूलाल गुप्ता का शव 7 अप्रैल को घर के अंदर लटकता मिला था, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के साक्ष्य सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शव घर के अंदर लटकता मिला था। प्रथम संदेही के रूप में पिता को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो इस हत्याकांड का रहस्य सामने आ गया।
पिता ने बेची थी जमीन कार खरीदने की जिद कर रहा था बेटा
पुलिस कस्टडी में आरोपी पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बेची थी, जिससे पुत्र गाड़ी खरीदने की जिद पर अड़ा हुआ था। इस बात को लेकर उसके बीच विवाद हुआ था। पिता ने पुत्र के साथ मारपीट कर दी, जिसमे उसकी मौत हो गई। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए पिता ने शव को कमरे में लटका दिया। हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
एसआई की लापरवाही आई सामने
इस पूरे मामले में एक एएसआई की गंभीर लापरवाही निकलकर सामने आई है बताया गया है कि 8 माह पूर्व हुए इस हत्या के मामले में आई मेडिकल रिपोर्ट में शरीर में चोट होना चिकित्सकों द्वारा उल्लेख किया गया था इसके बावजूद भी एएसआई द्वारा जांच रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए मामले को आत्महत्या में तब्दील कर दिया गया और जांच डायरी को खात्मे के लिए डीएसपी अंकित शुक्ला के समक्ष पेश किया गया जहां डीएसपी ने मेडिकल रिपोर्ट पढऩे के बाद इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया साथ ही इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले एएसआई से भी जवाब मांगा गया है।