सरकारी स्कूल के शिक्षक का कारनामा, छात्र को मृत बताकर स्कूल से हा गया गायब, पिता ने बोला बेटा जिंदा है
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के अजब गजब कारनामें सामने आते रहते हैं। अब नया कारनामा मऊगंज जिला के नईगढ़ी अंतर्गत प्राथमिक शाला चिगिर का टोला मा सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने स्कूल से गायब होने का ऐसा बहाना निकाला कि हड़कंप मच गया। शिक्षक ने शिक्षक पंजी में कक्षा 3 के छात्र को मृत बताकर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने का बहाना बनाकर गायब हो गया। जब इसकी भनक अभिभावक को लगी तो उसके होश उड़ गए। अभिभावक थाना पहुंच गए। कलेक्टर से शिकायत हुई। कलेक्टर ने डीईओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शिक्षक पंजी में टीम लिखने के बाद ग्रुप में भी डाल दिया
दूसरे शिक्षक ने पिता को दी जानकारी तो मचा हड़कंप
मऊगंज। यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद क्षेत्र अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला का है। यहां पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवंबर को स्कूल के रजिस्टर में एक नोट लिखा। इसमें लिखा कि मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक दोपहर 1:00 बजे जितेंद्र कोरी पिता राम सरोज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हूं। यह मेरे विद्यालय में कक्षा तीन का नियमित छात्र है। इस रजिस्टर की फोटो भी शिक्षक ने शिक्षकों के ग्रुप में डाल दी। ग्रुप में जानकारी पहुंचते ही स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र के पिता को फोन कर शोक व्यक्त करने लगा। बच्चे की मौत की वजह पूछने लगा। शिक्षक की बात सुनने के बाद पिता के होश उड़ गए। उन्होंने बताया किउनका बेटा जिंदा है। इस पर शिक्षक ने अभिभावक से शिक्षक की सारी करतूत बयां कर दी। इसके बारद इसके बाद अभिभावक ने ग्रुप में भेजी गई जानकारी की प्रिंट निकलवाए और शिकाय लेकर थाना पहुंच गए। कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की। मऊगंज कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि यहां की चिगिर का टोला की स्कूल में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने स्कूल के रजिस्टर में टिप डाली थी कि स्कूल के छात्र की मृत्यु हो गई है। वह उसके अंतिम संस्कार में जा रहा है ऐसा लिखकर वह स्कूल से चला गया। दो दिन के बाद एक अन्य शिक्षक की बच्चों के पिता से मुलाकात हुई । तब मामले का खुलासा हुआ। इस पर मैंने डीईओ सुदामा गुप्ता को जांच करने और शिक्षस्र को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।