बाज नहीं आई महिला पटवारी, फिर रिश्वत लेते पकड़ी गई

8 साल पहले महिला पटवारी को लोकायुक्त ने 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद भी वह बाज नहीं आई। फिर रिश्वत लेते लोकायुक्त ने महिला पटवारी को ट्रैप किया है। पीडि़त से 2500 रुपए की रिश्वत लेती पकड़ी गई। महिला पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राजस्व अभियान में नक्शा तरमीम की पीडि़त ने किया था आवेदन
अभियान खत्म होते ही पटवारी ने मांग लिए रुपए, 2500 पहले ले चुकी थी
रीवा। लोकायुक्त की टीम ने एक महिला पटवारी को  दूसरी बार रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।  नक्शा तरमीन के एवज में फरियादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड आरोपी पटवारी ने की थी। जानकारी दी गई कि 8 वर्ष पूर्व गुढ़ तहसील में भी 9 हजार की रिश्वत लेते उक्त महिला ट्रैप हुई थी।   लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई जिले के सिरमौर तहसील में हुई, जहां ग्राम तेंदुन हल्का पटवारी भारतीय अवधिया को लोकायुक्त की टीम ने 25 सौ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है, जबकि उक्त पटवारी द्वारा 25 सौ रुपए फरियादी से पूर्व में ही लिए जा चुके थे। बता दे की पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त की यह दूसरी करवाई है। इसके पूर्व उक्त पटवारी को जिले के गुढ़ तहसील में पदस्थापना के दौरान भूमि सीमांकन के एवज में 9 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था, जिसका प्रकरण अभियोजन स्वीकृत में लंबित है, जिसके 8 वर्ष बाद एक बार फिर सिरमौर तहसील में पदस्थ हल्का पटवारी को आज नक्शा तरमीम के एवज में रिश्वत लेते पकड़ा गया है।्र रीवा लोकायुक्त की टीम ने सिरमौर तहसील के तेंदुन हल्का  पटवारी भारतीय अवधीया को नक्शा तरमीम करने के एवज में 25 सौ रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है।
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक फरियादी उमेश प्रताप सिंह निवासी ग्राम तेंदुन तहसील सिरमौर के द्वारा हल्का पटवारी भारतीय अवधीया के खिलाफ नक्शा तरमीम के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रेप कार्रवाई आयोजित कर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
बताया गया की फरियादी द्वारा 25 सौ की रकम पूर्व में ही दी जा चुकी थी, जबकि बकाया रिश्वत की रकम आज देनी थी। जिसकी शिकायत के उपरांत लोकायुक्त की टीम ने सुनियोजित तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम देते हुए फरियादी से पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। लोकायुक्त टीम के मुताबिक हल्का पटवारी को दूसरी बार रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है, इसके पूर्व उनके खिलाफ 8 वर्ष पूर्व 9 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में ट्रैप किया गया था, इसके बाद आज दूसरी बार पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।  फिलहाल मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।