चुनाव ड्यूटी में गई थी महिला शिक्षक और चोरों ने घर का तोड़ दिया ताला, 40 लाख का माल ले उड़े
एक महिला शिक्षक चुनाव ड्यूटी में अपना फर्ज निभा रही थी और दूसरी तरफ चोर उनके घर में हाथ साफ कर रहे थे। सूने घर का ताला तोड़कर करीब 40 लाख का माल चोर उड़ा ले गए। जिंदगी भर की जमा पूंजी चोरों ने घर से साफ कर दिया। इसकी शिकायत पीडि़त महिला शिक्षक ने विवि थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रीवा। चुनाव ड्यूटी में पीठासीन अधिकारी बनकर गई शिक्षिका प्रमिला शुक्ला के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। बताया गया कि वो चुनाव ड्यूटी में व्यस्त थी साथ ही उनके लड़के और लड़की उपरहटी स्थित पुस्तैनी मकान में थे। घर में ताला लगा था। मौका पाकर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने करीब 40 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण व 12 हजार रुपए नकद पार कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़त महिला प्रमिला शुक्ला के आवास में चार की संख्या में घुसे चोरों ने तांडव मचाया, पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी दी गई कि शुक्ला परिवार के गायत्री नगर स्थित नए आवास में अज्ञात चोर गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे, जिसके बाद आलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों के सोने के आभूषण सहित नकदी पार कर दिए। चोरों ने पहचान छुपाने के लिए चेहरे को रूमाल से ढका था, जिससे सीसीटीवी फुटेज में उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे है। पीडि़त महिला ने बताया कि तीस लाख के सोने के आभूषण और 15 लाख के चांदी के आभूषण चोरी हुए है।
यह सब चोर चुरा ले गए
पीडि़त महिला ने बताया कि उनके पति का स्र्वगवास हो चुका है, बच्चे उपरहटी स्थित पुस्तैनी मकान में चले गए थे। वह चुनाव ड्यूटी में थी। इसी दौरान गायत्री नगर के मकान में घुसे चोरों ने चार तोले का कंगन, झुमका, चेन सहित करीब बीस तोला सोने के जेवरात व करीब ढ़ाई किलो चांदी के आभूषण जिसमें करधन, पायल, पचास चांदी के सिक्के चोरी कर लिए है। पीडि़त ने पुलिस से की गई शिकायत मेें पड़ोस के संदेही के संबंध में अहम सुराग दिए है, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरो की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस मांग रही बिल
पीडि़त शिक्षिका प्रमिला शुक्ला ने बताया कि दूरभाष में बेटे ने चोरी की घटना की जानकारी दी। इसके बावजूद वो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को ईमानदारी से करती रही। बीच में चुनाव नहीं छोड़ा। पुलिस थाना में चोरी की शिकायत के दौरान पुलिस आभूषणों का बिल मांगा रही थी। पीडि़ता के मुताबिक पचास लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी हुए है। उन्होंने प्रशासन सहित पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि अज्ञात चोरों की तलाश कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।
------------------------
महिला की शिकायत पर चोरी का मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है, सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है, संदेहियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगे।
वर्षा सोनकर, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय