बिजली की चोरी से रोशन हो रहे थे पीएम आवास में रहने वालों के फ्लैट, विद्युत विभाग ने मारी रेड

विद्युत विभाग ने सोमवार को बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पीएम आवास में छापामार कर बिना कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले 34 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सभी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा मझिला टोला में एक उपभोक्ता ने मीटर में गड़बड़ी करा रखी थी। मीटर बायपास मिला। कनेक्शन काट दिया गया। बिलिंग करने पर ही जोड़ा गया।

बिजली की चोरी से रोशन हो रहे थे पीएम आवास में रहने वालों के फ्लैट, विद्युत विभाग ने मारी रेड

पीएम आवास में 34 फ्लैट स्वामी के खिलाफ बनाया गया चोरी का प्रकरण
रीवा। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग शहर संभाग ने एरियर वसूली और बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है। दशहरा के बाद विद्युत विभाग ने सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे एई, जेई ने टीम के साथ पीएम आवास में दबिश दी। यहां करीब 34 उपभोक्ता बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए। इन उपभोक्ताओं के घरों में कई महीनों से बिजली का उपयोग चोरी छिपे किया जा रहा था। कई मर्तबा विद्युत विभाग ने अल्टीमेटम दिया लेकिन किसी ने कनेक्शन नहीं लिया। यही वजह है कि सोमवार को विद्युत विभाग की टीम ने 34 फ्लैट मालिकों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के अलावा वसूली भी निकाली जा रही है। पीएम आवास में रहने वाले उपभोक्ताओं पर जब से फ्लैट में रह रहे हैं तब से बिजली उपयोग किए जाने की राशि लोड के हिसाब से वसूली जाएगी।


मीटर से छेड़छाड़ भी पकड़ी गई
विद्युत विभाग की टीम ने मझिला टोला में एक उपभोक्ता के घर में लगे मीटर की जांच की तो उनके होश उड़ गए। मीटर में छेड़छाड़ की गई थी। मीटर के अंदर से वायर को बायपास कर दिया गया था। जिससे खंभे से सीधे बिजली का उपयोग हो रहा था। रीडिंग आगे नहीं बढ़ रही थी। मीटर से छेड़छाड़ पकड़े जाने पर मोनिका गुप्ता बिजली उपभोक्क्ता पर 1 लाख 37 हजार रुपए की पेनाल्टी निकाली गई। साथ ही कनेक्शन भी काट दिया गया। कनेक्शन कटते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए। आनन फानन में उपभोक्ता ने मौके पर ही 1 लाख 37 हजार रुपए का बिल जमा किया। इसके बाद ही दोबारा कनेक्शन जोड़ा गया।
150 कनेक्शन भी काटे गए
विद्युत विभाग ने बकायादारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान भी चला रखा है। इस अभियान के तहत सोमवार को 150 कनेक्शन आफ लाइन काटे गए। इन पर 5 हजार रुपए से ज्यादा का बिल बकाया है। विद्युत विभाग की टीम ने 5 हजार से ऊपर के करीब 17 हजार 200 उपभोक्ताओं को टारगेट में रख कर कनेक्शन काटने का अभियान चला रही है। इन पर विभाग का करीब 18 करोड़ रुपए का एरियर बकाया है। इसके लिए शहर संभाग ने 19 टीमें बना रखी हैं।