वन विभाग जिस जमीन पर किया था पौधरोपण, उसे खोद कर खेत बना डाले, कार्रवाई कर हटाया गया

वन विभाग की टीम ने मंगलवार को अतरैला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। करीब 5 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। करीब आधा दर्जन लोगों ने जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। अतिक्रमण मुक्त कर जमीन को कब्जे में लिया गया। नाली खोद कर सरहद बना दिया गया है।

वन विभाग जिस जमीन पर किया था पौधरोपण, उसे खोद कर खेत बना डाले, कार्रवाई कर हटाया गया

रीवा। रीवा में वन विभाग की कई जमीनों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। वन मंडल रीवा के वन परिक्षेत्र अतरैला अंतर्गत सर्कल देवखर अंतर्गत कक्ष क्रमांक आरएफ 217 में लगभग 5 हेक्टेयर वन भूमि को लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इस भूमि को वन विभाग ने पौधरोपण के लिए चिन्हित किया था। इस भूमि पर गांव के ही लोगों ने अपने कब्जे में लेकर खेती बाड़ी शुरू कर दी थी। अपने सरहद में ले लिया था। सरकारी भूमि को भी निजी कर लिया था।

इसकी जानकारी मिलने पर अतरैला के वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मंगलवार को दिन भर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। 5 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर लिया गया। इस दौरान लोगों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर वह लंबे समय से खेती बाड़ी करते आ रहे हैं। उस पर उनका कब्जा है। हटने को भी तैयार नहीं थे। वन विभाग की टीम ने कब्जेदारों को हटाते हुए वन विभाग की भूमि को अपने कब्जे में लिया। इस जमीन पर करीब आधा दर्जन लोगों ने कब्जा जमा रखा था। नापजोख करने के बाद अतिक्रमण रोधी खंती भी खोद दी गई। निजी और वन भूमि के बीच में सरहद बना दी गई। कार्रवाई के दौरान अतरैला परिक्षेत्र अधिकारी के अलावा हरिप्रकाश पाल, महेन्द्र मिश्रा, अवध बिहारी मिश्रा, जीतेन्द्र कछवाह, अंशुमान साकेत, कृष्णकांत दाहिया, रणवीर सिंह, देशराज जाटव, मनोज सिंह, श्रीमती विभा वर्मा, श्रीमती अर्चना कोल, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती गौसिया फातिमा, श्रीमती दीपा शुक्ला का प्रमुख योगदान रहा।
------------------
वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया था। करीब 5 हेक्टेयर भूमि थी। इससे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। सरहद भी बना दिया गया है।
शुभम दुबे
वन परिक्षेत्र अधिकारी, अतरैला रेंज