वन विभाग ने वन्यजीवों को बचाने की कवायद में जुटा, मिशन लाइफ अभियान चलाया

भीषण गर्मी में वन्यजीवों की जान बचाने के लिए वन विभाग ने मिशन लाइफ अभियान शुरू किया। वन कर्मियों ने अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाया। पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की। वहीं लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधरोपण कर ग्रामीणों को भी पौधरोपण का संदेश दिया गया।

वन विभाग ने वन्यजीवों को बचाने की कवायद में जुटा, मिशन लाइफ अभियान चलाया

पक्षियों के लिए जगह जगह पानी का पात्र रखवाया गया
जंगलों में झिरिया आदि की साफ सफाई कराई गई, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
रीवा। रीवा वन विभाग के वनकर्मियों ने मिशन लाइफ अंतर्गत मंगलवार कोई गतिविधियां आयोजित की। मऊग्ंज, अतरैला, सिरमौर, अतरैला, सेमरिया में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं वन्यजीवों के पेय जल की व्यवस्था के लिए झिरिया आदि की सफाई कराई गई। वहीं कहीं पक्षियों के जिलए पीने के पानी का जलपात्र रखा गया। साइकिल रैली निकाल कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।  वनपरिक्षेत्र मऊगंज में दिलीप गौतम परिक्षेत्र सहायक, संदीप पटेल वनरक्षक, दिनेश पटेल वनरक्षक, रामसेवक स्थायीकर्मी ने गर्मी में पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था हेतु जल पात्र लगाए गए। वनपरिक्षेत्र हनुमना में गोपाल कोल परिक्षेत्र सहायक एवं शिवेंद्र द्विवेदी वनरक्षक द्वारा दामोदरगढ बीट में झिरिया सफाई कार्य तथा पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलाई।
गांव में किया गया फलदार पौधे का रोपण
वन परिक्षेत्र अतरैला में  हीरालाल कोल बीटगार्ड चौखंडी (कार्यवाहक वनपाल) द्वारा बीट चौखण्डी अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर सरपंच सुरेन्द्र सिंह  से पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की। उपरांत फलदार पौधा कटहल का रोपण कर उन्हीं के माध्यम से ग्रामीण जनों को अपने घरों में फलदार पेड़ लगानें के लिए प्रेरित किया गया। इससे आस-पास की ग्राम पंचायतों तक भी यह संदेश पहुंचेगा। जिससे वनों की सुरक्षा में स्वयं ही भागीदार बनें, ऐसा प्रयास सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेट फ़ार्मों में फ़ोटो एवं वीडियो शेयर कर अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।


साइकिल रैली निकाली गई
वन परिक्षेत्र सिरमौर में श्री मनोज कुमार पटेल वनरक्षक बीटगार्ड राजगढ द्वारा बीट राजगढ से लगे गांव झिरिया आदिवासी बस्ती राजगढ में जन समुदाय को इक_ा कर तथा ग्रामीणों को जागरूकता साइकल रैली में शामिल कर, जंगल को आग से बचाने, एक पौधा गोद लें एवं उसकी देखभाल करें, अपने आस पास साफ सफाई करें, कृषि अवशेष न जलाए, कम दूरी के लिए साइकल या पैदल चले, के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।


स्कूल परिसर और झिरिया की हुई साफ सफाई
वन परिक्षेत्र अतरैला में अवध बिहारी मिश्रा हरदौली, जीतेंद्र सिंह कछवाह बीटगार्ड देवखर, राजपाल सोनकर बीटगार्ड अतरैला एवं अन्य स्टाफ द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी कैम्पस अतरैला समीप में साफ सफाई अभियान, पक्षी को पानी भरकर बर्तन रखना, ट्री हगिंग की गतिविधि कर ग्रामीणों को संदेश दिया गया। वन परिक्षेत्र अतरैला अन्तर्गत बीट हरदौली में बुद्धराज सिंह बघेल बीटगार्ड हरदौली एवं अन्य स्टाफ द्वारा वन रक्षक नाका हरदौली समीप में साफ सफाई अभियान, पक्षी को पानी भरकर बर्तन रखना, ग्रामीणों से मिशन लाइफ चर्चा की गई। वन परिक्षेत्र सेमरिया अंतर्गत बीट उत्तरी पूर्वा में श्री संतोष चौधरी वनरक्षक द्वारा ग्रामीणों के साथ स्कूल परिसर एवं झिरिया की साफ सफाई की गई।
०००००००००००००