अपडेट: वन विभाग की टीम तेंदुआ की कर रही थी तलाश कि अचानक कर दिया हमला

सतना में चार दिन से तेंदुआ से दहशत फैली हुई है। मोहल्लों में तेंदुआ घूम रहा है। इसे पकडऩे के लिए वन विभाग और मुकुंदपुर की टीम लगी हैं। अब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। एक वीडियो जरूर वायरल हो रहा था जो हरियाणा का बताया जा रहा है।

अपडेट: वन विभाग की टीम तेंदुआ की कर रही थी तलाश कि अचानक कर दिया हमला

सतना । ज्ञात हो कि पिछले चार दिनों से सतना शहर में एक तेंदुआ आतंक मचाए हुए है। जंगल से भटक कर तेंदुआ शहर के अंदर घुस गया है। उसे पकडऩे के लिए वन विभाग और चिडिय़ाघर की टीम मोहल्ले की खाक छान रही है लेकिन पकड़ नहीं पा रही। सोमवार को भी दिन भर रेस्क्यू जारी रहा। लोग इसकी दहशत के कारण घरों में कैद हैं। सोमवार की रात वन विभाग की टीम तेंदुआ का तलाशने में लगी थी। लेकिन वह हाथ नहीं लगा।एक वीडियो जरूर वायरल हो रहा था। जिसमें। तेंदुआ ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। एक वनकर्मी पर तेंदुआ झपट्टा मार दिया। वन कर्मी उससे बचने की कोशिश करता रहा। फिर पलट पलट कर वह हमला कर रहा था। साथियों ने उसे भगवाने की कोशिश की। तब जाकर तेंदुआ ने वनकर्मी को छोड़ा। यह वीडियो सतना का बताया जा रहा था, लेकिन हरियाणा का निकला।