मच्छरदानी लेकर तेंदुआ पकडऩे पहुंच गए पूर्व विधायक, आनन फानन में पहुंचा वन अमला
डभौरा वन क्षेत्र अंतर्गत खतिलवार गांव में तेंदुआ ने कई लोगों को जख्ती कर दिया था। चार दिनों से गांव में दहशत बनी हुई है। दो दिनों से तेंदुआ नजर नहीं आया। तेंदूआ के मूव्ह करने के बाद लोगों के बीच पूर्व विधायक त्योंथर मच्छरदानी लेकर पहुंच गए। वह मच्छरदानी लेकर लोगों के साथ तेंदुआ पकडऩे गांव में घूमते रहे। यदि सच में तेंदुआ आ जाता तो सांसद खुद के साथ गांव के लोगों को भी खतरे में डाल देते।
गनीमत रही कि तेंदुआ नहीं था वर्ना खुद के साथ ग्रामीणों की जान भी मुश्किल में पड़ जाती
सांसद रीवा भी घायलों से मिलने पहुंचे गांव, पूरी मदद का दिया आश्वासन
रीवा। आपको बता दें कि डभौरा रेंज अंतर्गत यूपी बार्डर से लगे गांव खतिलवार और यूपी के गांव नेंगुरा में शुक्रवार को एक तेंदुआ ने जमकर आतंक मचाया था। नेंगुरा में दो और खितलवार गावं में तीन लोगों को जख्मी किया था। इसके बाद तेंदुआ खेतों में ओझल हो गया था। तेंदुआ को पकडऩे के लिए यूपी और डभौरा वन विभाग की टीम ने जगह जगह केज लगाए थे। तेेंदुआ को पकडऩे के लिए रात भर टीम ने मशक्कत की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। गांव वालों की भी रात दहशत में बीती। शनिवार की सुबह फिर सर्चिंग शुरू की गई। यूपी और डभौरा की वन विभाग की टीम तो मौके पर ही मौजूद ही थी मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर से रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई थी। फिर भी कहीं तेंदुआ नजर नहीं आया। टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था। तेंदुआ के नहीं मिलने के बाद मौके पर पूर्व विधायक त्यौैथर श्याम लाल द्विवेदी गांव वालों के बीच पहुंचे। उन्होंने गावं वालों के साथ हाथ में मच्छरदानी लेकर पूरे क्षेत्र में घूमें और तेंदुआ को जाल में पकडऩे का दम भरते रहे। इसकी जानकारी जैसे ही वन विभाग को मिली। सुरक्षा के लिहाज से टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने त्योंथर के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। कहीं भी तेंदुआ नजर नहीं आया। सर्चिंग के बाद त्योंथर विधायक भी आश्वस्त हुए और वापस लौट गए। इसके बाद गांव पहुंच कर ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वन विभाग ने भी घायलों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी है। जो लोग ज्यादा घायल हुए हैं और जिनका इलाज चल रहा है। उनके इलाज का खर्च भी वन विभाग उठाएगी। जितना भी खर्च आएगा उसका भुगतान करेगी।
सांसद भी पहुंचे गांव ढ़़ाढ़ंस बंधाया
ग्राम पंचायत सरुई के खतिलवार गांव त्योंथर विधानसभा के पूर्व विधयक श्यामलाल द्विवेदी के अलावा रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा भी पहुंचे। तेंदुआ के हमले से घायल ग्रामीणों से मुलाकात की। 12 वर्षीय बच्चे सूरज कोल के घर पहुंच कर उसका हौसला बढ़ाया। सांसद ने कहा कि तुम बहादुर बचे हो जो तेंदुआ से लड़ गए। सांसद ने भैरव प्रसाद कोल, रामकोल, बृजलाल कोल के घर पहुंच कर उनका कुशलक्षेम भी पूछा। परिजनों को पूरी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। सांसद ने अधिकारियों से पूरी समुचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए। तेंदुआ को आवासीय क्षेत्र से दूर भगवाने के निर्देश भी दिए। सांसद और पूर्व विधायक के अलावा मौके पर अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।