औषधि केन्द्र में काम करती थी युवती, किराए के कमरे में फंासी पर झूली
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में संचालित पीएम जन औषधि केन्द्र में काम करने वाली एक युवती ने कमरे में फंदे से झूल गई। कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। युवती की मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

अमहिया थाना का मामला, किराए के कमरे में रहती थी युवती
रीवा। शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के जन औषधि केंद्र में कार्यरत महिला कर्मचारी की रहस्यमयी परिस्थितयों में मौत हो गई। युवती अमहिया थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास किराए के कमरे में रहती थी। बंद कमरे के अंदर युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। युवती की हाथ की नस कटी हुई थी कमरे में खून के छीटें दिखाई दे रहे थे। अमहिया पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए है साथ ही मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुातबिक मुस्कान केसरवानी पुत्री भोलेनाथ केसरवानी निवासी खुरई सागर हाल मुकाम अमहिया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के जन् औषधि केंद्र में काम करती थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को मुस्कान ड्यूटी पर भी नहीं गई और न ही उसका दरवाजा खुला। मकान मालिक धीरज जायसवाल को जब शंका हुई तो शाम को उसने इस बात की सूचना रीवा में रह रहे उसके रिश्तेदारों को दी। जब दरवाजा खोल कर देखा गया तो मुस्कान का शव फांसी के फंदे पर लटकर रहा था । घटनास्थल पर देखा गया कि मृतका के हाथ की नस कटी हुई है कमरे में खून के छीटे हैं और फांसी के दो फंदे लगाए गए है। माना जा रहा है कि एक फंदे पर वह कामयाब नहीं हुई इसके बाद दूसरे फंदे पर उसने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है साथ ही उस कमरे को भी बंद किया गया है जहां घटना हुई है। अमहिया पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच करने में जुटी हुई है।