राज्यपाल का विमान हुआ खराब, उड़ान ही नहीं भर पाया दूसरा विमान आया तक रवाना हुए

शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल का विमान लौटते समय रीवा हवाई अड्डा पर खराब हो गया। उड़ान ही नहीं भर पाया। विमान में खराबी आने के बाद राज्यपाल को वापस राजनिवास लौटना पड़ा। भोपाल से दो घंटे बाद दूसरा विमान एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद फिर राज्यापाल रवाना हो पाए।

राज्यपाल का विमान हुआ खराब, उड़ान ही नहीं भर पाया दूसरा विमान आया तक रवाना हुए

विमान के बैट्री में आई तकनीकी खराबी
विमान में चढऩे के बाद उतरना पड़ा
रीवा। एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे राज्यपाल का लौटते समय विमान ही खराब हो गया। चोरहटा हवाई अड्डा से विमान ने उड़ान ही नहीं भरा।  विमान की बैट्री ही डाउन हो गई। इसके कारण विमान उड़ान नहीं भर पाया। राज्यपाल को विमान में चढऩे के बाद नीचे उतरना पड़ा। काफी देर तक विमान को चालू करने का पायलट ने प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा। इसके बाद रीवा एयरपोर्ट से फिर राज्यपाल मंगूभाई पटेल वापस राजनिवास पहुंचे। करीब दो घंटे बाद भोपाल से दूसरा प्लेन रीवा एयरपोर्ट राज्यपाल को लेने पहुंचा। इसके बाद दोबारा  राज्यपाल एयरपोर्ट पहुंचे और भोपाल के लिए रवाना हुए। सूत्रों की मानें तो एयरोप्लन की बैट्री का कोई पार्ट खराब हो गया है। जो यहां आसपास कहीं नहीं मिला। इसके कारण ही विमान उड़ान नहीं भर पाया। अब कंपनी से बैट्री का पार्ट एक्सपर्ट लेकर आएंगे और विमान को सुधारा जाएगा। इसके बाद ही विमान यहां से रवाना हो पाएगा।