दूल्हे के जीजा ने शादी में टीआई पर दागी गोली, टीआई बच गए लेकिन चचेरे भाई को जा लगी
रीवा में एक बड़ी वारदात हो गई। शादी के दौरान बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के जीजा ने विवाद में थाना प्रभारी पर ही फायरिंग कर दी। दानादन गोलियां दाग दी। थाना प्रभारी तो बच गए लेकिन गोली उनके चचरे भाई को लग गई। गोली चलने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। घायल को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल का इलाज जारी है। वहीं आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
चोरहटा थाना अंतर्गत दुआरी बायपास में मौजूद मैरिज गार्डन मामला
रीवा। यह पूरी वारदात शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरी बाईपास स्थित दीप ज्योति मैरिज गार्डेन में हुआ। मामूली विवाद में बाराती और घराती पक्ष के बीच कई राउण्ड गोलियां चल गई। गोली बाराती पक्ष के लोगों ने चलाई जो दूल्हन के चचेरे भाई को लगी। बरातियों द्वारा पिस्टल से किये गये फायर में दूल्हन के चचेरे भाई विक्रम ङ्क्षसह 25 वर्ष निवासी तुर्की गंभीर रूप से घायल हो गये। एक गोली कूल्हे में तथा दूसरी गोली जांघ में लगी है। घायल को उपचार के लिए रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाड़ी की भिड़त को लेकर हुआ था विवाद
घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात्रि करीब 12.30 बजे की है। बताया गया कि मैरिज गार्डेन की पार्किंग में वाहन बैक कर रहे आरोपी की गाड़ी से एक खड़े वाहन को टक्कर लग गई। जिसे लेकर वाद विवाद शुरू हुआ और कार सवार दो युवकों ने दुल्हन के चचेरे भाई पर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली युवक के जांघ व कूल्हे में लगी है। अचानक गोली चालन की घटना के बाद वैवाहिक स्थल पर हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। घायल युवक को परिजन मिनर्वा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सर्जरी के बाद अब युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस घटना में शामिल संदेहियों की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। फिलहाल आरोपी फरार है।
सतना के अबेर से आई थी बारात
दुआरी बाईपास में स्थित दीप ज्योति मैरिज गार्डेन में सतना के अबेर से बारात आई थी। बताया गया कि पुलिस विभाग में पदस्थ टीआई के बहन की शादी में हुये मामूली विवाद के दौरान पहले टीआई पर फायर किया गया फिर वही मौजूद टीआई के चचेरे भाई पर गोली दागी गई जो उनके शरीर में जा धंसी है। जिन्हें निशाना बनाया गया उनका नामराम सिंह हैं। वह बालाघाट जिले में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं। वह सतना जिले के रामपुर बघेलान स्थित तुर्की निवासी है। बहन की शादी में राम सिंह शामिल होने पहुंचे थे।
निरीक्षण राम सिंह थे निशाना
मैरिज गार्डन में जयमाला की रस्म अदायगी चल रही थी। तभी बारात में शामिल एक शख्स ने मैरिज गार्डेन की पार्किंग में स्कार्पियो कार बैक कर उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और इसी बात पर टीआई के चचेरे भाई विक्रम सिंह से कहासुनी हो गई। नोकझोंक के बीच जब निरीक्षक समझाइस देने पहुंचे तो आरोपी भड़क गए और उन पर फायर कर दिया। निरीक्षक तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनके भाई विक्रम सिंह के दो गोलियां लगी जिससे वो घायल हो गए। चर्चा है कि आरोपी बारात पक्ष से आया था और वह खुद को दूल्हे का जीजा बता रहा था।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पार्किंग में वाहन बैक करने के बाद हुई कहासुनी के बाद दो आरोपियों ने पिस्टल से गोली चलाई है, संदेहियों की पहचान कर ली गई है, घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।