गर्मी ने बरपाया ऐसा कहर की लोगों की जान जा रही, दो राज्यों में 15 की मौत
इस साल गर्मी कहर बरपा रही है। कई राज्यों में हीटवेव चल रही है। बेतहासा गर्मी के कारण लोगों की जान जा रही है। सूरत और राजस्थान में लू चलने से 15 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान के बाड़मेर में रिकार्ड तोड़ पारा 48.8 डिग्री सेल्सिस पहुंच गया है।
राजस्थान में गर्मी से 5 लोगों की मौत, सूरत में 10 की जान गई
सूरत। देश में झुलसा देने वाली गर्मी के कारण सूरत में लू से 10 और राजस्थान में 5 लोगों की जान चली गई। सूरत में लू की वजह से तबियत बिगडऩे से अलग-अलग इलाकों में 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सूरत के पांडेसरा गणेश नगर के पास रहने वाले 35 साल के सुशांत अंकुर चरण शेट्टी, सूरत के 40 साल के विजयभाई वासुदेवभाई पाटिल, सूरत के सचिन इलाके में रहने वाले 39 साल के चेतनभाई सुरेशभाई पारथ, हजीरा मोरा टेकरा तपोवन सोसायटी के पास रहने वाले 45 साल के सुदर्शनभाई कोमल यादव, वेसू एमएमसी आवास के पास रहने वाले 38 साल के अनिल सुरेशभाई गोडसे, गोपीपुरा के रहने वाले 40 साल के किसान सिंह विश्वकर्मा, पर्वतगाम हलपतिवास के पास रहने वाले 50 साल के मंगाभाई राठौड़, मोदी मोहल्ला के पास रहने वाले मुकेशभाई शिवलाल पंडित, 35 साल का अज्ञात व्यक्ति और वराछा टांकाली पालिया के पास रहने वाले 50 साल के अज्ञात व्यक्ति की लू से मौत हो गई।
राजस्थान के बाड़मेर में 48.8 डिग्री पर पारा, 5 लोगों की मौत
गुरुवार को देश में सबसे गर्म शहर राजस्थान का बाड़मेर रहा। यहां अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जैसलमेर से सटी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर टेम्परेचर 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राजस्थान में हीटवेव से चार लोगों की मौत हो गई। जालोर में एक महिला और दो बुजुर्गों हीटवेव से मौत हो गई। आहोर के रहने वाले 30 साल के युवक की भी लू से मौत हो गई। बालोतरा जिले में एक मजदूर की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चार दिन के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी लू का अलर्ट है। कश्मीर में भी सीजन की पहली हीटवेव चली थी।