देर रात थाना पहुंचे छात्रावासी, मचा हंगामा, दूसरे दिन कलेक्टर ने इस अधिकारी को कर दिया निलंबित
अनुसूचित जाति नवीन बालक छात्रावास बोदाबाग के छात्रों ने सोमवार की देर रात को प्रशासन की नींद उड़ा दी थी। छात्रावास छोड़कर थाना पहुंच गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। भूखे छात्रों को भोजन कराया। इस मामले में कलेक्टर ने हास्टल की जांच कराई। जांच में लापरवाही मिलने पर कलेक्टर ने अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
छात्रावास में अव्यवस्था से परेशान थे, कई दिनों से ठीक ढ़ंग से खाना नहीं खाए थे
पुलिस थाना पहुंचे संयुक्त कलेक्टर और तहसीलदार, छात्रों को कराया गया भोजन
रीवा। ज्ञात हो कि सोमवार की रात करीब 11 बजे अनुसूचित जाति नवीन बालक छात्रावास के चार दर्जन से अधिक छात्र कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कलेक्ट्रेट गेट बंद मिला तो वह सीधे सिविल लाइन थाना पहुंचे। सिविल लाइन थाना प्रभारी को अपनी पीड़ा बताई। थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी कलेक्टर को दी। सूचना मिलने पर कलेक्टर ने मौके पर संयुक्त कलेक्टर और तहसीलदार को भेजा। छात्रों ने अधिकारियेां के सामने अपना दुख सुनाया। छात्रों ने बताया कि वह कई दिनों से पेट भर भोजन नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें कीड़ा युक्त और घटिया भोजन परोसा जा रहा है। शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि उन्हें हास्टल छोड़कर थाना आना पड़ा। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत हास्टल अधीक्षक को मौके पर तलब किया। अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। छात्रों को उनकी मांगों को तत्काल पूरा किए जाने की आश्वासन दिया। साथ ही अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई। हास्टल छोड़कर थाना पहुंचे छात्रों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भोजन कराया। इसके बाद उन्हें हास्टल तक पहुंचाया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने हास्टल की तहसीलदार से जांच कराई। जांच में छात्रों की शिकायत सही पाई गई।
छात्रों ने अधिकारियेां के सामने खोली थी पोल
रात में सिविल लाइन थाना पहुंचे छात्रों ने अस्पताल के अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी थी। उन्होंने बताया कि कई दिनों से घटिया खाना दिया जा रहा है। अधीक्षक से शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। खाना बनाने वाले से शिकायत पर उन्हें दुत्कार मिली थी। इसके अलावा हास्टल में कुर्सी, टेबिल आदि की कमी है। मच्छरों की रोकथाम के लिए भी किसी तरह के इंतजाम नहीं है। छात्रावास में पानी का टैंक कई महीनों से साफ नहीं हुआ। जिससे छात्रों को चर्म रोग होने लगा है। हास्टल में किसी तरह की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
कलेक्टर ने लापरवाह अधीक्षक को किया निलंबित
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अनुसूचित जाति नवीन बालक छात्रावास बोदाबाग रीवा के अधीक्षक विनोद कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय जिला संयोजक कार्यालय रीवा रहेगा। श्री शर्मा को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते देय होंगे। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा छात्रावास में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत की गई थी। शिकायतों की तहसीलदार हुजूर द्वारा जाँच कराई गई जिसमें छात्रावास में कई गंभीर अनियमितता पाई गई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर अधीक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई। बोदाबाग छात्रावास के अधीक्षक का प्रभार अस्थायी रूप से राघवेन्द्र त्रिपाठी अधीक्षक जूनियर बालक छात्रावास पडऱा को सौंपा गया है।