घायल सड़क पर पड़े थे और भीड़ तमाशा देख रही थी तभी पहुंच गई पीटीएस टीम, तुरंत पहुंचाया अस्पताल

पीटीएस टीम ने गुरुवार को मानवता का परिचय दिया। छात्रों को दी गई सीख पर वह भी खरे उतरे। सच्चे कर्मयोगी की तरह पीटीएस टीम ने अपना फर्जी निभाया और दो युवकों की जान बचाई। सड़क पर घायल हालत में पड़े दो युवकों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भिजवाया। परिजन और स्थानीय पुलिस को भी सूचना देकर घटना से अवगत कराया।

स्कूल और कॉलेजों में सीख देकर लौट रही थी टीम, मौका मिला तो अपने कर्तव्य से नहीं चूके
रीवा। मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत दी गई सीख और समझाइश आज चरितार्थ हुई। गुरुवार को पीटीएस रीवा से रवाना हुई टीम नईगढ़ी महाविद्यालय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याय भीर में अवेयरेस प्रोग्राम के लिए गई हुई थी। लौटते समय टीम को कोर्ट कुशहा मोड़ पर दो व्यक्ति संभीर हालत में सड़क पर पड़े दिखे आसपास लोगों की भीड़ लगी थी लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था। ऐसी हालत में घायलों की मदद के लिए पीटीएस की टीम सामने आई। पीटीएस टीम ने घायलों को 108 की मदद से नईगढ़ी अस्पताल भिजवाया। परिजनों को भी हादसे की सूचना दी। इतना ही नहीं टीम ने सड़क पर हादसे के कारण लगे जाम को भी क्लियर कराया। स्थानीय पुलिस थाना के थाना प्रभारी को भी इसकी जानकारी फोन पर दी गई। डायल 100 के मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें घटना की जानकारी दी गई।इस तरह पीटीएस टीम ने सच्ची पुलिसिंग और सामाजिक सरोकार का उदाहरण प्रस्तुत किया और दयाभाव रखने की सीख को चरितार्थ करते हुए आदर्श प्रस्तुत किया।