इन शराब माफियाओं का खूफिया जुगाड़ आपको कर देगा दंग

शराब फाफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान चलाया। ठिकानों पर रेड मारी। जवा में एक घर में दबिश दी तो इन माफिया का जुगाड़ देखकर उनके भी होश उड़ गए। शराब छुपाने के लिए ऐसी सुरंग बना रखी थी, जो हर किसी के पहुंच से बाहर थी। छत के नीचे छत बना रखी थी। यह खास जगह सिर्फ शराब छुपाने के लिए थी। यहां करीब 700 किलोग्राम लाहन डिब्बो में भरकर रखा गया था। आबकारी विभाग ने जब्त कर नष्ट कराया।

इन शराब माफियाओं का खूफिया जुगाड़ आपको कर देगा दंग

वीडियो के लिए लिंक पर क्लिक करें 

https://youtube.com/shorts/f5NJj_iNFpo?si=1gdAmO2UE4fM9wqi

रीवा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी  विभाग की टीम ने वृत्त चाकघाट में कार्यवाही बड़ी कार्रवाई किया है। 6 स्थानों में दबिश देकर ना सिर्फ कच्ची शराब बरामद की गई है, बल्कि शराब बनाने में उपयोग किये जाने वाला भारी मात्रा में लाहन भी बरामद किया है। बताया गया है कि ग्राम जवा बस्ती में लवकुश मांझी के मकान से 700 किलोग्राम महुआ लाहन, किरण मांझी के मकान  से 2 लीटर कच्ची मदिरा, ग्राम झलवा में बृजमोहन सोनकर के रिहायशी मकान से 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 300 किलोग्राम लाहन, चंद्रकली सोनकर  के मकान से 10 लीटर कच्ची मदिरा, कल्लू सोनकर के मकान से 100 किलोग्राम लाहन,  ग्राम नीवा में सुमन आदिवासी के मकान से 1 लीटर कच्ची मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किया गया।


दो छत बनाकर रखी थी शराब
जवा में दबिश के दौरान एक घर में आबकारी विभाग ने छानबीन की तो शराब बनाने वाले माफिया के घर में एक दो छतों के बीच में सुरंग मिली। यह सुरंग बाथरूम के छत और प्रथम तल की छत के बीच में बनाई गई थी। इस सुरंग नुमा तहखाने में शराब और महुआ लाहन भरा हुआ था। कई प्लास्टिक के डिब्बे मिले। इन्हें जब्त किया गया है।
शराब दुकानों का मिलाया स्टाक
चुनाव के चलते शराब की खपत बढ़ गई है। प्रत्याशी कुछ चिन्हित लोगों को लुभाने के लिये अवैध रूप से शराब को बंटवा रहे हैं। इस पर भी आबकारी विभाग नजर रख रहा है। यही वजह है कि लगातार दुकानों के स्टाक का मिलान किया जा रहा है। रविवार को टीम ने पटेहरा, सिरमौर एवं झिरिया मदिरा दुकान में स्टॉक का वेरिफिकेशन किया गया।
हाइवे में किया चेकिंग
इसके साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने हाइवे में वाहनों की जांच भी किया है। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे रामबाग -डभौरा रोड पर गस्त एवं बरदहा घाटी में चेकिंग की गई। सैकड़ों वाहनों को जांचा गया है। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला,  मुख्य आरक्षक, वीरेंद्र सिंह, आरक्षक उमाकांत तिवारी, विद्या सिंह, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक मनोज दुबे, सरोज पाण्डेय सम्मिलित रहे।