चारों दुकानदारों की गड़बड़ी पकड़ी गई, जीएसटी ने निकाली इतने लाख की रिकवरी निकली, सरेंडर भी करना पड़ा

रीवा की चार फर्मों के 12 ठिकानों पर चल रही जांच सोमवार को पूरी हो गई। टीम ने जो आशंका जताई थी, वह सही निकली। दुकानदार सरकार को ठग रहे थे। रिटर्न फाइनल करने में गड़बड़ी की जा रही थी। टर्न ओव्हर छुपाया जा रहा था। जांच के बाद चारों दुकानदारों पर 63 लाख रुपए की रिकवरी निकाली गई है। सारी सरेंडर कराने के बाद टीम ने वापसी कर ली है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

चारों दुकानदारों की गड़बड़ी पकड़ी गई, जीएसटी ने निकाली इतने लाख की रिकवरी निकली, सरेंडर भी करना पड़ा

तीन दिन चली कार्रवाई, मचा रहा हड़कंप
सर्वाधिक शिवानी ट्रंक स्टोर पर निकली रिकवरी
रीवा। जीएसटी की टीम तीन दिन तक रीवा में डेरा जमाए रही। चार फर्मों पर छापामार कार्रवाई शनिवार को की गई थी। यह सोमवार तक जारी रही। सोमवार को स्टॉक मिलान फाइनल होने के बाद ही कार्रवाई खत्म हुई। हालांकि इसमें जो कच्ची रसीदें मिली हैं। उनका भी रिकार्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। चारों संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। रिकार्ड प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। द्वारिका नगर में शिवानी ट्रंक स्टोर, जानकी पार्क में सुधीर इलेक्ट्रिकल्स, घोघर में सुधीर स्पेयर्स और अमहिया में विशाल इंटीरियर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जीएसटी की जांच के दायरे में रिटर्न में दी गई टर्न ओव्हर की जानकारी के चक्कर में आए थे। इसी आधार पर जीएसटी ने दबिश दी थी। जीएसटी की टीम को आशंका थी कि चारों फर्म संचालक टर्न ओव्हर छुपा रहे हैं। सरकार को टैक्स देने में चोरी कर रहे हैं। उनका शक हालांकि सही भी निकला। करीब 63 लाख रुपए चारों फर्मों से सरेंडर कराया गया हैं। सोमवार को कार्रवाई खत्म करने के बाद टीम वापस लौट गई।


किस पर कितनी निकाली गई रिकवरी
चारों दुकान संचालकों के घर, दुकान और गोदाम में छापामार कार्रवाई की गई थी। जीएसटी ने शिवानी ट्रंक स्टोर पर 23 लाख 62 हजार, सुधीर इलेक्ट्रिकल्स पर 12 लाख, सुधीर स्पेयर्स पर 16 लाख और अमहिया स्थित विशाल इंटीरियर पर 12 लाख रुपए का टैक्स अधिरोपित किया। कार्रवाई पूरी होने के बाद जीएसटी की टीम वापस लौट गई। तीन दुकानेां की कार्रवाई हालांकि पहले ही खत्म हो गई थी। शिवानी ट्रंक स्टोर में देर रात तक कार्रवाई खत्म हो पाई। सर्वाधिक रिकवरी शिवानी ट्रंक स्टोन पर निकाली गई।


इन अधिकारियों ने तीन दिन में सब कुछ खंगाल डाला
द्वारिका नगर में शिवानी ट्रंक स्टोर के संचालक उमेश पीतवानी हैं। इनकी  दो और ब्रांच हैं। सिरमौर चौराहा में समदडिय़ा गोल्ड और ढेकहा में दो ब्रांच संचालित हैं। इन तीनों जगहों पर टीम ने जांच पड़ताल की थी। यहां पर जीएसटी की टीम से राजीव गोयल, नवीन दुबे सहायक आयुक्त, दो राज्यकर अधिकारी शांति भूषण और पियूष, इंस्पेक्टर अनिल बनाफर, हरिहर, अंकिता द्विवेदी, उमेश साकेत ने पड़ताल की थी। इसी तरह दूसरी कार्रवाई सुधीर इलेक्ट्रिकल्स के यहां की गई। इनके संचालक उत्तम कृष्णानी हैं। इनकी दुकान पर अभिनव त्रिपाठी और विवेक द्विवेदी सहायक आयुक्त,  मिनाक्षी पाण्डेय सहायक आयुक्त इंस्पेक्टर संजीव त्रिपाठी, हरिहर, आशीष ने जांच पड़ताल की थी। तीसरी कार्रवाई जीएसटी ने सुधीर स्पेशयर्स के यहां घोघर में की।  इसकी संचालक विद्यादेवी कृष्णानी हैं। इनके स्पेयर पार्ट की दुकान में जीएसटी की टीम ने दबिश दी। टीम में यहां प्रमुख रूप से विकास अग्रवाल, विजय पाण्डेय, राज्य कर अधिकारी, अमित पटेल सहायक आयुक्त, हेमंत, गरिमा सिंह, सत्यनारायण पाण्डेय ने स्टॉक खंगाला। जीएसटी की चौथी कार्रवाई अमहिया में सफारी होटल के पास ही संचालित विशाल इंटीनियर में की गई। यह भी फर्नीचर आदि की दुकान है। इसके संचालक विशाल मेघानी हैं। विशाल मेघानी पहले शिवानी ट्रंक स्टोर में ही काम करते थे। बाद में उन्होंने हटकर खुद का बिजनेस शुरू कर दिया। इनकी दुकान पर दिलीप सिंह सहायक आयुक्त, मनीष शर्मा इंस्पेक्टर, दीपक द्विवेदी, अमृता त्रिपाठी की टीम ने कार्रवाई की थी। इस टीम ने दुकानदारों के पसीने छुड़ा दिए।
-----------------------
कार्रवाई पूरी हो गई है। शिवानी ट्रंक स्टोर पर 23 लाख, सुधीर स्पेयर्स पर 14 लाख, सुधीर इलेक्ट्रिकल्स पर 12 और अमहिया स्थित विशाल इंटीरियर पर 12 लाख की रिकवरी निकाली गई।
उमेश त्रिपाठी
डिप्टी कमिश्नर, जीएसटी एईबी सतना