तेंदुआ ने बार्डर उस पर दो को पंजा मारा फिर बार्डर पार कर तीन पर किया हमला, रात में जाल बिछाए रहे लेकिन नहीं फंसा

एमपी-यूपी के बार्डर पर शुक्रवार को एक तेंदुआ ने कई लोगों को घायल किया। यूपी में दो लोगों पर हमला करने के बाद तेंदुआ एमपी में घुसा। फिर बार्डर से सटे गांव में तीन लोगों को घायल कर भाग खड़ा हुआ। वन विभाग ने पहुंच कर मोर्चा सम्हाल लिया है। जगह जगह पकडऩे के लिए केज लगाए गए हैं। मांस का झांस दिया जा रहा है लेकिन तेंदुआ जाल में नहीं फंस रहा। सुबह भी पकड़ में नहीं आया तो चिडिय़ाघर से टीम बुलाकर टंकुलाइज किया जाएगा।

तेंदुआ ने बार्डर उस पर दो को पंजा मारा फिर बार्डर पार कर तीन पर किया हमला, रात में जाल बिछाए रहे लेकिन नहीं फंसा

आज नहीं पकड़ा गया तो चिडिय़ाघर से आएगी टीम, टं्रकुलाइज कर पड़ेंगे
पूरी रात टीम को छकाता रहा, यूपी और एमपी की वन टीम लग रही
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना डभौरा रेज अंतर्गत यूपी बार्डर से लगे गांव खतिलवार का है। यहां खतिलवार और यूपी के गांव नेंगुरा को एक नाला अलग करता है। नाला ही दोनेां राज्यों की सीमा रेखा है। शुक्रवार की सुबह एक तेंदुआ ने पहले यूपी के गांव नेंगुरा में दो लोगों पर हमला किया। इसके बाद वहां से भाग कर एमपी की सीमा में प्रवेश किया। डभौरा रेंज अंतर्गत गांव खतिलवार में प्रवेश किया। यहां एक बच्चा शौच कर रहा था। इस दौरान तेंदुआ ने बच्चे को पज्जे से खरोच मारा। हल्ला मचा तो लोगों ने तेंदुआ को दौड़ा। तेंदुआ ने पलटकर गांव वालों पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो और लोग घायल हो गए। इसके बाद तेेंदुआ भाग कर खेतों में ओझल हो गया। यह पूरी घटना शुक्रवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना तुरंत लोगों ने पुलिस और वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम दलबल के साथ आधे घंटे में मौके पर पहुंच गई। वहीं यूपी की टीम को भी सूचना दे दी गई। दोनों राज्यों की टीमों ने मोर्चा सम्हाल लिया है। रात में भी वन विभाग की टीम मौके पर तैनात है। तेेंदुआ को ट्रेस तो कर लिया गया है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है।


जगह जगह के लगाए गए केज, लालच के लिए मांस रखा
तेंदुआ को पकडऩे के लिए वन विभाग ने जगह जगह केज लगाए। तेंदुआ को केज में फंसाने के लिए मांस भी रखा गया। जिसकी लालच में वह केज में अंदर आ जाए। हालांकि तेंदुआ इस लालच में भी देर रात तक नहीं फंसा। खेतों के बीच ही तेंदुआ छुपा रहा। वन विभाग की टीम ने गांव के लोगों को भी अलर्ट कर दिया था। उन्हें घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई। तेेंदुआ के दहशत के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे।
तेंदुआ के हमले से यह हुए घायल
तेंदुआ के हमले से कई अस्पताल पहुंच गए हैं। इसमें रामसागर कोल उम्र 55 वर्ष, भैरव प्रसाद कोल उम्र 50 वर्ष, सूरज कोल उम्र 16 वर्ष सभी निवासी खतिलवार सहित ब्रजलाल कोल उम्र 57 वर्ष निवासी पूरा भट्टी उत्तर प्रदेश शामिल है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।
------------------
तेंदुआ के हमले से पांच लोग घायल हुए हैं। इसमें यूपी के गांव से दो लोग हैं और एमपी के तीन लोग शामिल हैं। तेंदुआ को पकडऩे के लिए यूपी की भी टीम तैनात है। जगह जगह केज लगाए हैं। यदि पकड़ में नहीं आता है तो चिडिय़ाघर से टीम को टं्रकुलाइज के लिए बुलाया जाएगा। सूचना दे दी गई है।
अभिवादन चौबे, वन परिक्षेत्राधिकारी
डभौरा रेंज, रीवा