तेंदुआ ने वनकर्मियों को खूब छकाया, ड्रोन से भी की निगरानी, चिडिय़ाघर से पहुंचा दल ट्रैंकुलाइज करने वाले थे तभी..

डभौरा रेंज में पांच लोगों पर हमला करने वाला तेंदुआ शनिवार को भी पकड़ में नहीं आया। यूपी और एमपी की टीम ने आसमान से भी तेंदुआ की तलाश की लेकिन कहीं नजर नहीं आया। चिडिय़ाघर से ट्रंकुलाइज करने के लिए टीम पहुंच गई थी। दिन भी टीम गांव में डटी रही लेकिन तेेंदुआ नजर नहीं आया। पैदल सर्चिंग भी की गई। इसके बाद टीम वापस लौट आई। सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग की टीम को फिलहाल गांव में तैनात किया गया है।

तेंदुआ ने वनकर्मियों को खूब छकाया, ड्रोन से भी की निगरानी, चिडिय़ाघर से पहुंचा दल ट्रैंकुलाइज करने वाले थे तभी..

दिन भी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तलाशते रहे नहीं मिला
यूपी और एमपी की दोनों टीमें लगी थी, खेत भी खंगाले पकड़ में नहीं आया
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना डभौरा रेज अंतर्गत यूपी बार्डर से लगे गांव खतिलवार और यूपी के गांव नेंगुरा में शुक्रवार को एक तेंदुआ ने जमकर आतंक मचाया था। नेंगुरा में दो और खितलवार गावं में तीन लोगों को जख्मी किया। इसके बाद तेंदुआ खेतों में ओझल हो गया था। तेंदुआ को पकडऩे के लिए यूपी और डभौरा वन विभाग की टीम ने जगह जगह केज लगाए थे। तेेंदुआ को पकडऩे के लिए रात भर टीम ने मशक्कत की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। गांव वालों की भी रात दहशत में बीती। शनिवार की सुबह फिर सर्चिंग शुरू की गई। यूपी और डभौरा की वन विभाग की टीम तो मौके पर ही मौजूद ही थी मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर से रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई थी। तीनों टीमों ने तेंदुआ को जगह जगह तलाश। कहीं नजर नहीं आया। वहीं तेंदुआ का लोकेशन ट्रैस करने के लिए ड्रोन भी उड़ाया गया। आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन से तलाशी की गई। हवाई सर्वे किया गया। तेंदुआ नजर नहीं आया। सुबह से शाम तक टीमें डटी रहीं। जब कहीं तेंदुआ की लोकेशन नहीं मिली तो चिडिय़ाघर की टीम वापस लौट गई। सर्चिंग भी रोक दी गई।
ट्रंकुलाइज करने की थी तैयारी
तेंदुओं को पहले केज के माध्यम से पकडऩे की तैयारी थी। जगह जगह केज लगाए गए थे। केज में तेंदुआ को आकर्षित करने के लिए मांस के टुकड़े भी रखे गए थे। हालांकि वन विभाग के इस जाल में तेेंदुआ नहीं फंसा। तेंदुआ की उम्र कम बताई जा रही थी। रातभर इधर उधर तेंदुआ उछल कूद करता रहा। जब रात भर की मशक्कत के बाद भी तेंदुआ नहीं पकड़ में आया तो ट्रंकुलाइज करने का निर्णय लिया गया। चिडिय़ाघर की रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया गया। शनिवार की दोपहर 12 बजे टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन तेंदुआ मिला ही नहीं।
ग्रामीणों में रही दहशत, खेत की तरफ नहीं गए लोग
शनिवार को गांव में दहशत देखने को मिली। ग्रामीणों को वन विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। यही वजह है कि ग्रामीण दिन में खेतों की तरफ भी नहीं गए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक घरों में ही दुबके रहे। इतना ही नहीं वन विभाग की टीम को गांव में तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहात से वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि तेंदुआ गांव से कहीं दूर जंगल की तरफ निकल गया है।
-----------------------
दिन भी सर्चिंग की गई। विभाग ने सर्चिंग के लिए दो ड्रोन भी लगाए थे। तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया। चिडिय़ाघर से टं्रकुलाइज करने के लिए टीम भी बुलाई गई थी। टीम भी पहुंच गई थी। सुरक्षा के लिहाज से वनकर्मियों केा गांव में तैनात किया गया है।
अभिवादन चौबे, रेंजर
डभौरा, रीवा