मेडिकल कॉलेज अब खुद मान्यता के लिए करेगा निरीक्षण और रिकार्डिंग कर भेजेगा

अब श्याम शाह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने एनएमसी नहीं आएगी। कॉलेज प्रबंधन को ही परीक्षा की वीडियो रिकार्डिंग कर जानकारी एनएमसी को भेजनी होगी। वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर ही एमबीबीएस की सीटों का नवीनीकरण होगा।

मेडिकल कॉलेज अब खुद मान्यता के लिए करेगा निरीक्षण और रिकार्डिंग कर भेजेगा
File photo

ऐसे मिलेगी अब एमबीबीएस की सीटों को मान्यता
रीवा।ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पहले एमबीबीएस की सिर्फ 60 सीटें थी। फिर बढ़कर 100 हुई। अब 150 सीटों पर प्रवेश मिल रहा है। एनएमसी ने 150 सीटों पर स्वीकृति प्रदान कर तो दी थी लेकिन छात्र संख्या के हिसाब से व्यवस्थाओं के लिए समय दिया था। अब 150 सीटों का नवीनीकरण किया जाना है। इसके लिए एमएनसी की टीम निरीक्षण में आने वाली थी। दिसंबर से फरवरी के बीच में कभी भी टीम यहां पहुंच सकी थी। इसके लिए श्याम शाह मेडिकल कॉलेज तैयारियों में जुट गया  था। अब निरीक्षण में बदलाव किया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के पास नेशनल मेडिकल काउंसिल की नई गाइड लाइन आ गई है। इस गाइड लाइन के तहत अब एनएमसी निरीक्षण में नहीं आएगी। एक फार्मेट में सारी जानकारी भरकर कॉलेज प्रबंधन को एनएमसी को उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा एमबीबीएस छात्रों की परीक्षाओं की वीडियोग्राफी कर ऑडियो, विजुअल रिपोर्ट भेजना होगा। इसी जानकारी के आधार पर एमएमसी जांच कर मान्यता का नवीनीकरण करेगी।
वह सारी जानकारियां भेजनी होंगी जो निरीक्षण में मांगी जाती है
एनएमसी ने मान्यता नवीनीकरण के लिए एक फार्मेट तैयार किया है। इस फार्मेट में वह जानकारियां मेडिकल कॉलेज को भरनी होगी जो निरीक्षण के दौरान एनएमसी प्रबंधन से मांगती है। एक फार्मेट ही एनएमसी ने तैयार किया है। इसी में सारा डाटा फीट कर भेजने का पत्र पहुंचा है। इसके अलावा आंखो देखा हाल वीडियो से जांचा जाएगा। परीक्षा का वीडियो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को तैयार कराना होगा।