क्राइम की खबरें, विश्वविद्यालय में चोरो का आतंक विश्वविद्यालय में चोरो का आतंक, ओव्हर लोड बस पकड़ाई

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में चोरी की घटनाए लगातार सामने आ रही है। प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती के बावजूद चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा। विवि प्रबंधन की शिकायत के बाद बुधवार को एएसपी अनिल सोनकर के साथ विश्वविद्यालय थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने घटना की जानकारी ली साथ ही जरूरी साक्ष्य जुटाए।

1. एपीएसयू में लाखों की चोरी

रीवा। मामले में  विवि कर्मचारियों की भूमिका की जांच भी पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक 25-26 जून की दरमियानी रात्रि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कैंपस से 15 एसी के आउटडोर सेट चोरी हो गए। 100 मीटर के भीतर बने विश्वविद्यालय थाने के जिम्मेदारों को चोरी की भनक तक नहीं लगी है। एक आउटडोर सेट की कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है, जिससे तीन लाख की चोरी अज्ञात चोरो ने की। बताया गया कि पर्यावरण विभाग,  कैंपस में बना बैंक और अंतर भारती भवन में चोरो ने घटना को अंजाम दिया। वारदात के पांच दिन बाद पुलिस को मामले की सूचना मिली। उपयंत्री यादवेन्द्र सिंह ने विश्वविद्यालय पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। कहा कि अज्ञात चोरों ने 24 जून रात 11 बजे से सुबह 4 बजे के बीच वारदात की है। बहरहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है।

2. केबिल और एल्युमीनियम फ्रेम चोरी के आरोपी पकड़ाए

रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल चौराहा स्थितबीएसएनएल एक्सचेंज में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर दो तीन जुलाई कीदरमियानी रात्रि एल्युमीनियम फ्रेम और केबिल चोरी की घटना को अंजाम दियाथा। घटना की जानकारी के बाद आनंद प्रकाश गुप्ता एसडीओ बीएसएनएल ने मामलेकी शिकायत अमहिया थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई किबीएसएनएल के हास्पिटल चौक एक्सचेंज में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़करअंदर प्रवेश किया जहां हजारो रुपए की केबिल तार और एल्युमीनियम फ्रेम

्की चोरी की गई है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की जिसके बाद मामले में आरोपी सुहेल खान पुत्र बबलू खान उम्र 22 वर्ष व गज्जू सिंह पुत्र राजाराम सिंह उम्र 18 वर्ष 06 माह दोनो निवासी नगरिया एवं शबानुल अंसारी उर्फ रोमी पुत्र इस्माईल अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी गुड़हाई बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियेां के कब्जे से चोरी गया तीस हजार रुपए की सामग्री जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उन्हे केंद्रीय जेल रीवा भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 15 दिन पूर्व थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत 15 चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

3. बस में मिले क्षमता से अधिक यात्री, दस हजार का जुर्माना

बस में मिले क्षमता से अधिक यात्री, दस हजार का जुर्माना

रीवा। यातायात पुलिस ने प्रयागराज ट्रेवल्स की बस को चेकिंग के दौरान पकड़ा। बस में क्षमता से अधिक यात्री पाए गए। जानकारी दी गई कि बस प्रयागराज से बिलासपुर के लिए जा रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने बस क्रमांक यूपी 70 जेटी 9947 को रुकवाया जहां बस के अंदर क्षमता से अधिक यात्री पाए गए। बताया गया कि बस को चालक अनिल कुमार चला रहा था जो पुष्पराज बससर्विस की बस है। पुलिस ने मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 66/92के तहत दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

4. नवविवाहिता की मौत पर परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीदिया कॉलोनी में एक नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने सशुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला का विवाह एक वर्ष पहले हुआ था। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई है, बताया गया कि घटना के पहलेलड़की ने वीडियो बनाकर भाई को भेजा था जो अपनी जान बचाने को कह रही थी।जबकि सशुराल पक्ष के लोगो ने बताया कि मृतिका आतूफा सिद्दीकी पत्नी शरीफ सिद्दीकी ने अज्ञात कारणों से फाीस लगाकर अपनी जान दे दी। बहरहाल पुलिस ने पीएम पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौप दिया है, वहीं सिविल लाइन पुलिस मर्ग कायम कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

5. लोहे का बका लहराते बदमाश पकड़ाया

रीवा। लोहे का बका लेकर दहशत फैला रहे बदमाश को अमहिया पुलिस ने गिरफ्तार कर आमर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन नगर ग्राऊण्ड के पास अवैध रुप से लोहे का बका हाथ में लेकर युवक आमजनो को भयभीत कर रहा था, मुखबिरों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके से आरोपी राजेश सोनी पुत्र स्व. बाबूलाल सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी कमसरियत मोहल्ला थाना अमहिया को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

6. कबाड़ी मोहल्ले में पुलिस की दबिश, नशाकारोबारियों में मची भगदड़,

कबाड़ी मोहल्ले में पुलिस की दबिश, नशाकारोबारियों में मची भगदड़,

सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ले में पुलिस

ने बुधवार की शाम दबिश दी। पुलिस को देख नशा कारोबारियों में भगदड़ मची रही। मौके से पुलिस ने कुछ संदेहियों से पूछताछ भी की। बताया गया किकबाड़ी मोहल्ले में दबिश के दौरान सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेंद्र नाथ शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा। विदित हो कि कबाड़ी मोहल्ला शहर में नशा का गढ़ माना जाता है, अवैध रूप से गांजा, नशीली कफ सिरप, दवाईया व अवैध शराब की बिक्री के मामले आए दिन प्रकाश में आते है। पुलिस कार्रवाई के बावजूद यहां पर अवैध नशा कारोबार पर लगाम नहीं लग रहा।